नई दिल्ली : स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली चीनी कंपनी शाओमी के सीईओ लेई जून ने एलान किया है कि ब्रांड के नए मॉडल एमआई 11 को चार्जर के बिना मार्केट में पेश किया जाएगा. पर्यावरण का हवाला देते हुए जून ने चीनी सोशल मीडिया साइट वेबो में इसकी घोषणा की है.
जून ने कहा, 'एमआई 11 की पैकिंग को हल्का रखा जाएगा. तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए इसके साथ दिए जाने वाले चार्जर को अब बॉक्स में शामिल नहीं किया जाएगा. उम्मीद करता हूं कि इसे आप अपना समर्थन देंगे. क्या तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखने के बीच इससे बेहतर कोई उपाय है?'
सैमसंग के साथ मिलकर शाओमी ने कुछ महीने पहले उस वक्त एप्पल का मजाक उड़ाया था, जब कंपनी ने अपनी आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जिंग एडाप्टर को हटा दिया था.
हालांकि, सैमसंग ने कथित तौर पर बाद में उस विज्ञापन को डिलीट कर दिया था, जिसमें आईफोन के बॉक्स में चार्जर को शामिल न करने के चलते एप्पल का मजाक उड़ाया गया था.
पढ़ेंः शोधकर्ताओं ने चंद्रमा पर 1,09,000 से अधिक प्रभावी क्रेटर्स की पहचान की