ETV Bharat / science-and-technology

सिंगापुर में खुलेगा दुनिया का पहला फ्लोटिंग एप्पल रिटेल स्टोर

एप्पल, सिंगापुर में अपना तीसरा आउटलेट खोलने के लिए तैयार है. यह दुनिया का पहला फ्लोटिंग रिटेल स्टोर होगा जो मरीना बे सैंड्स में खुलेगा.

एप्पल स्टोर,  पहला फ्लोटिंग एप्पल रिटेल स्टोर
सिंगापुर के मरीना बे सैंड्स में खुलेगा, दुनिया का पहला फ्लोटिंग एप्पल रिटेल स्टोर
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

सिंगापुर : एप्पल ने अपने रिटेल लोकेशन के वेब पेज की व्याख्या में कहा कि, 'हम जल्द ही 'बे' से हमारे नए स्टोर के लिए दरवाजे खोल देंगे, एप्पल मरीना बे सैंड्स में आपको भरपूर रचनात्मकता देखने को मिलेगी, यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपने विचारों को इकट्ठा कर सकेगें.'

'यह एक ऐसी जगह होगी जहां आपके लिए कुछ नया खोजने, कनेक्ट करने और कुछ नया बनाने का मौका मिलेगा. हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि आपकी कल्पना आपको कहां ले जाती है.'

  • एप्पल ने अपना पहला स्टोर सिंगापुर में ऑर्चर्ड रोड पर स्थित नाइट्सब्रिज बिल्डिंग में 2017 में खोला था.
  • इसका दूसरा स्टोर ज्वेल चांगी एयरपोर्ट पर स्थित है, जिसे पिछले साल जुलाई में खोला गया था.
  • रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ऑर्चर्ड रोड स्टोर, दक्षिण-पूर्व एशिया में खुलने वाला पहला एप्पल स्टोर भी था.
  • फ्लोटिंग एप्पल रिटेल स्टोर का दुनिया भर में 512वां स्थान है.

सिंगापुर : एप्पल ने अपने रिटेल लोकेशन के वेब पेज की व्याख्या में कहा कि, 'हम जल्द ही 'बे' से हमारे नए स्टोर के लिए दरवाजे खोल देंगे, एप्पल मरीना बे सैंड्स में आपको भरपूर रचनात्मकता देखने को मिलेगी, यह एक ऐसी जगह है जहां आप अपने विचारों को इकट्ठा कर सकेगें.'

'यह एक ऐसी जगह होगी जहां आपके लिए कुछ नया खोजने, कनेक्ट करने और कुछ नया बनाने का मौका मिलेगा. हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि आपकी कल्पना आपको कहां ले जाती है.'

  • एप्पल ने अपना पहला स्टोर सिंगापुर में ऑर्चर्ड रोड पर स्थित नाइट्सब्रिज बिल्डिंग में 2017 में खोला था.
  • इसका दूसरा स्टोर ज्वेल चांगी एयरपोर्ट पर स्थित है, जिसे पिछले साल जुलाई में खोला गया था.
  • रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ऑर्चर्ड रोड स्टोर, दक्षिण-पूर्व एशिया में खुलने वाला पहला एप्पल स्टोर भी था.
  • फ्लोटिंग एप्पल रिटेल स्टोर का दुनिया भर में 512वां स्थान है.
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.