वॉशिंगटन डीसी : रॉकस्टडी स्टूडियोज ने अपने नए एक्शन गेम सुसाइड स्क्वाड: किल द जस्टिस लीग का ट्रेलर रिलीज किया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, गेम सुसाइड स्क्वाड: किल द जस्टिस लीग वर्ष 2022 में कंप्यूटर, प्लेस्टेशन 5 और एक्सबॉक्स सीरीज एक्स के लिए लॉन्च किया जाएगा.
इस नए गेम में डीसी यूनिवर्स के सबसे खतरनाक खलनायकों को टीम बनाकर नए मिशन पर ले जाने के लिए तैयार किया गया है. इनका मकसद जस्टिस लीग को मारना है, साथ ही मेट्रोपोलिस में तबाही मचाना है.
बता दें कि रॉकस्टडी स्टूडियो बैटमैन और इसकी सीरीज से जुड़े गेम का हिस्सा है.
इस गेम की पहली सीरीज वर्ष 2009 में लॉन्च की गई थी. इस गेम के डेवलपर अब तक इसके दो सीक्वेल और एक वीआर स्पिनऑफ बना चुके हैं.