ETV Bharat / science-and-technology

हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन की नई सीरीज सैमसंग द्वारा भारत में लांच - अल्‍ट्रा हाई डेफि‍निशन

रेस्‍टोरेंट, रिटेल स्‍टोर्स, शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स, सैलून आदि जैसे ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर तैयार किए गए अल्‍ट्रा हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन की नई सीरीज सैमसंग द्वारा भारत में लांच की गई है.

हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन
हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:17 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद : सैमसंग ने भारत में अल्‍ट्रा हाई डेफि‍निशन (UHD) बिजनेस टेलीविजन की नई सीरीज लांच की है. नए टीवी को रेस्‍टोरेंट, रिटेल स्‍टोर्स, शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स, सैलून आदि जैसे ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है.

नई बिजनस टीवी सीरीज छोटे और बड़े सभी तरह के बिजनसेज के लिए लाई गई है और इनसे रीडिफाइन यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा. सैमसंग बिजनेस टीवी सीरीज 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 70 इंच वेरिएंट्स में उपलब्‍ध है.

इनकी कीमत 75,000 रुपए से 175,000 रुपए के बीच है. यह बिजनेस टीवी तीन साल की वारंटी के साथ उतारे गए हैं. हैं. कंपनी ने कहा कि नई टीवी सीरीज को रोज 16 घंटे तक ऑपरेट करने के लिए तैयार किया गया है, इसके अलावा इसमें ऑन और ऑफ टाइमर भी सेट किया जा सकता है. यानी कि पहले से तय वक्त पर टीवी अपने आप ऑन और ऑफ हो जाएंगे.

हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन
हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन

टेलीविजन को इंस्‍टॉलेशन या उपयोग के लिए कोई अतिरिक्‍त लागत या आईटी सपोर्ट की आवश्‍यकता नहीं होती है. एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइसेस के लिए उपलब्‍ध, सैमसंग बिजनेस टीवी ऐप यूजर्स को दूर से ही अपने स्‍मार्टफोन के माध्‍यम से कंटेंट को मैनेज और कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं.

पढ़ें - ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की निगरानी के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया मीथेन लोगर

बिजनेस टीवी ऐप को डाउनलोड करने के बाद, यूजर के डिवाइसेज अपने आप ही टीवी के साथ कनेक्‍ट हो जाते हैं और इन्हें तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कंटेंट मैनेजमेंट ऐप कंटेंट को आसानी से अपलोड करने में मदद करता है.

DIY टेम्पलेटस यूजर्स को एडिट , रिव्यू, फाइनलाइज और कंटेट चुनने की अनुमति देता है.

हैदराबाद : सैमसंग ने भारत में अल्‍ट्रा हाई डेफि‍निशन (UHD) बिजनेस टेलीविजन की नई सीरीज लांच की है. नए टीवी को रेस्‍टोरेंट, रिटेल स्‍टोर्स, शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स, सैलून आदि जैसे ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है.

नई बिजनस टीवी सीरीज छोटे और बड़े सभी तरह के बिजनसेज के लिए लाई गई है और इनसे रीडिफाइन यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा. सैमसंग बिजनेस टीवी सीरीज 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 70 इंच वेरिएंट्स में उपलब्‍ध है.

इनकी कीमत 75,000 रुपए से 175,000 रुपए के बीच है. यह बिजनेस टीवी तीन साल की वारंटी के साथ उतारे गए हैं. हैं. कंपनी ने कहा कि नई टीवी सीरीज को रोज 16 घंटे तक ऑपरेट करने के लिए तैयार किया गया है, इसके अलावा इसमें ऑन और ऑफ टाइमर भी सेट किया जा सकता है. यानी कि पहले से तय वक्त पर टीवी अपने आप ऑन और ऑफ हो जाएंगे.

हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन
हाई डेफि‍निशन बिजनेस टेलीविजन

टेलीविजन को इंस्‍टॉलेशन या उपयोग के लिए कोई अतिरिक्‍त लागत या आईटी सपोर्ट की आवश्‍यकता नहीं होती है. एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइसेस के लिए उपलब्‍ध, सैमसंग बिजनेस टीवी ऐप यूजर्स को दूर से ही अपने स्‍मार्टफोन के माध्‍यम से कंटेंट को मैनेज और कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं.

पढ़ें - ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की निगरानी के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया मीथेन लोगर

बिजनेस टीवी ऐप को डाउनलोड करने के बाद, यूजर के डिवाइसेज अपने आप ही टीवी के साथ कनेक्‍ट हो जाते हैं और इन्हें तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कंटेंट मैनेजमेंट ऐप कंटेंट को आसानी से अपलोड करने में मदद करता है.

DIY टेम्पलेटस यूजर्स को एडिट , रिव्यू, फाइनलाइज और कंटेट चुनने की अनुमति देता है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.