नई दिल्ली : 27 मार्च, 2019 को ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) A-SAT मिसाइल ने डॉ. ए.पी.जे की 'हिट टू किल' मोड में लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में भारतीय ऑर्बटिंग सैटेलाइट को सफलतापूर्वक शामिल किया. डीआरडीओ ने डाक टिकट जारी करने के बारे में ट्वीट करके बताया.
-
Postage Stamp on ASAT being released by Hon'ble National Security Adviser Shri Ajit Doval pic.twitter.com/GI2UqpIUnK
— DRDO (@DRDO_India) September 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Postage Stamp on ASAT being released by Hon'ble National Security Adviser Shri Ajit Doval pic.twitter.com/GI2UqpIUnK
— DRDO (@DRDO_India) September 15, 2020Postage Stamp on ASAT being released by Hon'ble National Security Adviser Shri Ajit Doval pic.twitter.com/GI2UqpIUnK
— DRDO (@DRDO_India) September 15, 2020
इंटरसेप्टर मिसाइल तीन चरणों वाली मिसाइल थी, जिसमें दो ठोस रॉकेट बूस्टर थे. रेंज सेंसरों के ट्रैकिंग डेटा ने पुष्टि की थी कि मिशन अपने सभी उद्देश्यों को पूरा करता है. यह संपूर्ण प्रयास स्वदेशी था जिसने इस तरह के जटिल और महत्वपूर्ण मिशनों को विकसित करने के लिए देश की क्षमता का प्रदर्शन किया.
मिशन में कई उद्योगों ने भी भाग लिया. इस सफलता के साथ, भारत ऐसी क्षमता रखने वाला दुनिया का चौथा राष्ट्र बन गया.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने संबोधन में कहा कि डीआरडीओ की ओर से 'मिशन शक्ति' के लिए जाना एक बहुत ही साहसी कदम था.
उन्होंने आगे कहा कि डीआरडीओ के पास गर्व करने के लिए बहुत सारी उपलब्धियां हैं, हालांकि, भविष्य अंतरिक्ष आधारित प्रौद्योगिकियों में है. सैटेलाइट की इस महत्वपूर्ण क्षमता के साथ, भारत अंतरिक्ष में अपनी संपत्ति की रक्षा कर सकता है. उन्होंने मिशन को गुप्त रखने के तरीके की सराहना की और अन्य सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरे डीआरडीओ बिरादरी की सराहना की.
डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतेश रेड्डी ने कहा कि A-SAT मिशन ने उच्च ऊंचाई पर बने रहने के लिए कई तकनीकों और क्षमताओं के विकास को सक्षम किया. उन्होंने डीआरडीओ से अधिक जटिल और महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेने का आह्वान किया.
डाक विभाग के सचिव प्रदीप कुमार बिसोई ने कहा कि डाक टिकट जारी होने से देश को तकनीकी उपलब्धि के बारे में याद आएगा है, जिसने देश को गौरवान्वित किया है. डाक विभाग ने भी डाक टिकट के बारे में भी ट्वीट किया है.