ETV Bharat / science-and-technology

गूगल ने लॉन्च किया पिक्सल बड्स में बास बढ़ाने वाला नया फीचर

टेक कंपनी गूगल ने पिक्सल बड्स में नया फीचर लॉन्च किया है. इसमें उपभोक्ता पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाकर बास को बढ़ा सकते हैं.

गूगल ने पिक्सल बड्स में नया फीचर लॉन्च किया
गूगल ने पिक्सल बड्स में नया फीचर लॉन्च किया
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : टेक कंपनी गूगल ने पिक्सल बड्स में नया फीचर लॉन्च किया है. इसमें उपभोक्ता पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाकर बास को बढ़ा सकते हैं.

गूगल ने अपने बयान में कहा कि आप पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाकर बास को बढ़ा सकते हैं और यदि आप अपने ईयरबड्स को किसी दूसरे पिक्स बड्स के साथ साझा करना चाहते हैं तो वॉल्यूम से समझौता किए बिना ऐसा कर सकेंगे.

पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाकर यूजर बास के असर को अडजस्ट कर सकते हैं. शेयरिंग डिटेक्शन के जरिए यूजर अपने दोस्त के साथ ईयरबड्स साझा कर सकता है. इसके अलावा यूजर दोस्त और अपने ईयरबड्स की आवाज को कंट्रोल कर सकेगा.

नया फीचर की खूबियां
नया फीचर की खूबियां

कंपनी ने कहा कि दोस्त की आवाज तेज या धीमा करने पर आपके ईयरबड्स की आवाज प्रभावित नहीं होगी.

बड्स के ट्रांसलेशन फीचर में एक ट्रांसक्रिप्शन मोड होगा जो यूजर को ट्रांसलेशन सीधे उसके कानों तक पहुंचाएगा, इससे सामने वाले के साथ आपकी बातचीत आसान हो जाएगी.

वर्तमान में फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन और स्पैनिश का अंग्रेजी में अनुवाद मौजूद है.

अटेंशन अलर्ट अभी नया एक्सपेरिमेंटल फीचर है. बच्चों के रोने की आवाज, कुत्तों भौंकने या किसी वाहन के इमर्जेंसी सायरन सुनते ही वह बड्स की आवाज अपने आप धीमा कर देगा.

पिक्सल बड्स अब फाइंड माइ डिवाइस को सपोर्ट करेगा. गूगल फाइंड माइ डिवाइस के जरिए बड्स की लास्ट लोकेशन मैप पर देखा जा सकेगा.

नई दिल्ली : टेक कंपनी गूगल ने पिक्सल बड्स में नया फीचर लॉन्च किया है. इसमें उपभोक्ता पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाकर बास को बढ़ा सकते हैं.

गूगल ने अपने बयान में कहा कि आप पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाकर बास को बढ़ा सकते हैं और यदि आप अपने ईयरबड्स को किसी दूसरे पिक्स बड्स के साथ साझा करना चाहते हैं तो वॉल्यूम से समझौता किए बिना ऐसा कर सकेंगे.

पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाकर यूजर बास के असर को अडजस्ट कर सकते हैं. शेयरिंग डिटेक्शन के जरिए यूजर अपने दोस्त के साथ ईयरबड्स साझा कर सकता है. इसके अलावा यूजर दोस्त और अपने ईयरबड्स की आवाज को कंट्रोल कर सकेगा.

नया फीचर की खूबियां
नया फीचर की खूबियां

कंपनी ने कहा कि दोस्त की आवाज तेज या धीमा करने पर आपके ईयरबड्स की आवाज प्रभावित नहीं होगी.

बड्स के ट्रांसलेशन फीचर में एक ट्रांसक्रिप्शन मोड होगा जो यूजर को ट्रांसलेशन सीधे उसके कानों तक पहुंचाएगा, इससे सामने वाले के साथ आपकी बातचीत आसान हो जाएगी.

वर्तमान में फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन और स्पैनिश का अंग्रेजी में अनुवाद मौजूद है.

अटेंशन अलर्ट अभी नया एक्सपेरिमेंटल फीचर है. बच्चों के रोने की आवाज, कुत्तों भौंकने या किसी वाहन के इमर्जेंसी सायरन सुनते ही वह बड्स की आवाज अपने आप धीमा कर देगा.

पिक्सल बड्स अब फाइंड माइ डिवाइस को सपोर्ट करेगा. गूगल फाइंड माइ डिवाइस के जरिए बड्स की लास्ट लोकेशन मैप पर देखा जा सकेगा.

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.