वॉशिंगटन : हवाई जहाज का आविष्कार करने वाले ऑरविल राइट का आज जन्मदिन है. ओरविल राइट का जन्म 19 अगस्त, 1871 को ओहियो के डेटन में हुआ था. इस दिन को अमेरिका में राष्ट्रीय विमानन दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दो भाई थे, जिन्हें राइट बंधुओं के नाम से जाना जाता है.
ऑरविल राइट ने अपना जीवन कार्यशाला, अपने परिवार के साथ घूमने, और राइट परिवार की विरासत की रक्षा करने में बिताया.
हवाई जहाज का आविष्कार करने वाले राइट बंधु बचपन से ही कल्पनाशील थे और अपनी कल्पनाओं की उड़ान में उन्होंने हवाई जहाज बनाने का सपना देखना शुरू कर दिया था.
![ऑरविल राइट से जुड़ी अहम जानकारियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8482766_jjj.jpg)
अमेरिका के हटिंगटन स्थित यूनाइटेड ब्रेदेन चर्च में बिशप के पद पर कार्यरत उनके पिता ने बचपन में उन्हें एक खिलौना हेलीकॉप्टर दिया था, जिसने दोनों भाइयों को असली का उड़ान यंत्र बनाने के लिए प्रेरित किया. हालांकि परिवार में पांच बच्चे थे, लेकिन विल्बर और ऑरविल अच्छी बांडिग थी.
राइट बंधुओं को मशीनी तकनीक की काफी अच्छी समझ थी, जिससे उन्हें हेलीकॉप्टर के निर्माण में मदद मिली. यह कौशल उन्होंने प्रिंटिंग प्रेसों, साइकिलों, मोटरों और दूसरी मशीनों पर लगातार काम करते हुए पाया था. दोनों ने 1900 से 1903 तक लगातार ग्लाइडरों के साथ परीक्षण किया था.
कागज, रबर और बांस का बना हुआ यह हेलीकॉप्टर फ्रांस के एयरोनॉटिक विज्ञानी अल्फोंसे पेनाउड के एक अविष्कार पर आधारित था. दोनों में इस खिलौने को लेकर जबर्दस्त उत्सुकता थी. दोनों रात दिन इससे खेलते रहे. दोनों इससे तब तक खेलते रहे जब तब कि एक दिन यह टूट नहीं गया.
1912 में टाइफाइड बुखार से 45 वर्ष की आयु में विल्बर की मृत्यु हो गई. हमेशा शायर और कम सांसारिक रहने वाले ऑरविले ने राइट कंपनी को जल्द ही बेच दिया, जिससे इस प्रक्रिया में लगभग 1.5 मिलियन डॉलर का निवेश हुआ.
राइट बंधुओं को अपने सपनों को साकार करने में उनके परिवार से भी पूरी मदद मिली. लेखिका पामेला डंकन एडवर्डस ने अपनी किताब द राइट ब्रदर्स में लिखा है कि विल्बर ने कहा, ‘हम खुशकिस्मत थे कि हमारा पालन पोषण ऐसे वातावरण में हुआ जहां बच्चों को उनकी बौद्धिक रुचियों और उत्सुकताओं की दिशा में काम करने की आजादी मिली हुई थी.
उड़ान अग्रदूतों (राइट ब्रदर्स ), हवाई जहाज और अन्य उड़ान वाहनों, विमानन उद्योग के श्रमिकों (जैसे पायलट) और विमानन उद्योग से जुड़ी किसी भी अन्य छवियों को उपयोग राष्ट्रीय विमानन दिवस को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. राइट ग्लाइडर को 1902 में लॉन्च किया गया था.
जॉर्ज केली ने फिक्स्ड-विंग विमान डिजाइन करते समय वायुगतिकी का उपयोग किया. उनके डिजाइन बाद में ऑरविल और विल्बर राइट को प्रेरित करेंगे.
राइट बंधुओं को दुनिया के पहले सफल हवाई जहाज का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है.