ETV Bharat / science-and-technology

गैलेक्सी एस21 को एक्सिनॉस 2100 चिपसेट के साथ भारत में होगा लॉन्च - एक्सिनॉस 2100

2021 की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. भारतीय बाजार में यह सीरीज एक्सिनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित होगी.

गैलेक्सी एस21, एक्सिनॉस 2100 चिपसेट
गैलेक्सी एस21 को एक्सिनॉस 2100 चिपसेट के साथ भारत में किया जाएगा पेश : रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : सैमसंग अगले साल जनवरी में अपने गैलेक्सी एस21 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि यह नई सीरीज भारत में एक्सिनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित होगी.

एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक, यह जानकारी एक एफसीसी सर्टिफिकेशन से मिली है, जो सैमसंग के एसएम-जी9991यू को प्रदान की गई थी.

अमेरिका और दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी एस21 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट के होने की बात कही जा रही है, जबकि अन्य जगहों में इसे एक्सिनॉस 2100 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा.

सैमसंग ने भारतीय बाजार के लिए हमेशा इन-हाउस एसओसी को अपनाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग एस21 सीरीज के तीन मॉडल पेश करेगा - गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस21 प्लस.

पढ़ेंः जानें कैसे करते है ब्लैक करंट की खेती

नई दिल्ली : सैमसंग अगले साल जनवरी में अपने गैलेक्सी एस21 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. एक नई रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि यह नई सीरीज भारत में एक्सिनॉस 2100 चिपसेट द्वारा संचालित होगी.

एंड्रॉयड अथॉरिटी के मुताबिक, यह जानकारी एक एफसीसी सर्टिफिकेशन से मिली है, जो सैमसंग के एसएम-जी9991यू को प्रदान की गई थी.

अमेरिका और दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी एस21 सीरीज में स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट के होने की बात कही जा रही है, जबकि अन्य जगहों में इसे एक्सिनॉस 2100 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा.

सैमसंग ने भारतीय बाजार के लिए हमेशा इन-हाउस एसओसी को अपनाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग एस21 सीरीज के तीन मॉडल पेश करेगा - गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस21 प्लस.

पढ़ेंः जानें कैसे करते है ब्लैक करंट की खेती

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.