बीजिंग : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने वर्चुअल इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'एमआई 11' को लॉन्च किया. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म है. एमआई 11 स्मार्टफोन इस प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक है.
- यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में आता है. 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 749 यूरो और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 799 यूरो है. एमआई 11 मार्च से उपलब्ध होगा.
- शाओमी एमआई 11 में WQHD प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.81-इंच एमोलेड पैनल, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1500nits की ब्राइटनेस है.
- यह HDR10 + और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमिट का भी समर्थन करता है.
- एमआई 11 में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जिसमें 108MP वाइड-एंगल, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 5MP 'टेलीमैक्रो' शामिल है.
- 20MP इन-डिस्प्ले यूनिट फ्रंट कैमरा है.
- स्मार्टफोन के प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड और फ्रंट कैमरों में आप बेहतर नाइट-मोड फोटो खींच सकते हैं.
- रात के समय के बेहतरीन वीडियो के लिए, इस फोन में रॉ-लेवल नॉइस रिडक्शन की सुविधा भी है.
- एआई सिनेमा मोड, आपको छह क्रिएटिव फीचर्स, मैजिक जूम, स्लो शटर, टाइम फ्रीज, नाइट टाइम-लैप्स, पैरेलल वर्ल्ड और फ्रीज फ्रेम वीडियो का एक्सेस देता है.
- इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में एचडीआर 10 + वीडियो रिकॉर्डिंग, प्रो टाइम लैप्स और एआई इरेज 2.0 शामिल हैं, जो एक क्लिक के साथ तस्वीरों को साफ करता है.
- इस स्मार्टफोन में 4600एमएएच की बैटरी है, जिसमें 55W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग है.
- शाओमी एमआई 11 एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 चलाता है.
पढे़ंः एप्पल इस साल रोक सकता है आईफोन 12 मिनी का प्रोडक्शन
इनपुट-आईएएनएस