ETV Bharat / science-and-technology

सोनी एक्सपीरिया 5 II स्नैपड्रैगन लॉन्च, जानें फीचर्स

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक्सपीरिया 5 II (मार्क टू) की घोषणा की है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 के साथ नेक्स्ट जनरेशन प्रोसेसिंग पॉवर, अल्फा ब्रांड सीरीज का कैमरा, गेमिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश परफॉर्मेंस दर आदि शामिल है.

सोनी एक्सपीरिया 5 II, सोनी एक्सपीरिया 5 II के फीचर्स
सोनी ने लॉन्च किया एक्सपीरिया 5 II , जानें फीचर्स

सैन डिएगो, सीए: सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक्सपीरिया 5 II (मार्क दो) की घोषणा की है, जो एक्सपीरिया स्मार्टफोन परिवार के लिए नया फोन है. यह उपयोगकर्ताओं को गति, नवाचार और उद्योग की अग्रणी प्रदर्शन के साथ एक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिलता है.

सोनी एक्सपीरिया ने ट्वीट कर बताया कि यह एक शक्तिशाली, कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जिसमें 4K HDR 120fps स्लो-मोशन मूवी रिकॉर्डिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट, अवार्ड-विनिंग कैमरा टेक, नेक्स्ट-जेनेरेशन प्रोसेसिंग पावर है. सोनी एक्सपीरिया 5 II की कुछ विशेषताएं इस प्रकार है.

सोनी एक्सपीरिया 5 II, सोनी एक्सपीरिया 5 II के फीचर्स
सोनी एक्सपीरिया 5 II के फीचर्स
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 के साथ नेक्स्ट-जेनेरेशन प्रोसेसिंग पावर.
  • बेहतरीन गति और प्रदर्शन के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी.
  • जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल लेंस कैमरा.
  • इसमें फोटोग्राफी प्रो फीचर यानी अल्फा ब्रांड सीरीज के कैमरे, जिनमें रियल-टाइम आई एएफ (Eye AF) और 20 एफपीएस (20fps) शामिल हैं, लगातार ऑटोफोकस के साथ शूटिंग करते समय यह एएफ/एई की गणना प्रति सेकंड 60 बार करता है.
  • इस स्मार्टफोन में 4K एचडीआर 120fps स्लो-मोशन मूवी रिकॉर्डिंग है.
  • 21:9 सिनेमावाइड 6.1 एफएचडी + एचडीआर OLED डिस्प्ले.
  • यह CineAlta तकनीक द्वारा संचालित है.
  • इसमें सबसे आसान और सटीक गेमिंग अनुभव देने के लिए 120Hz रिफ्रेश डिस्प्ले रेट और 240Hz टच स्कैनिंग रेट भी है.
  • यह 24fps पर रिकॉर्ड किए जाने पर 5x स्लो-मोशन तक प्लेबैक है.
  • पावरफुल ऑडियो फीचर्स के साथ हाई-रेजोल्यूशन 14 ऑडियो, साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक और फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं.

पढ़ेंः जर्मन अस्पताल में रैनसमवेयर हैकर्स के कारण एक मरीज की मौत

सैन डिएगो, सीए: सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक्सपीरिया 5 II (मार्क दो) की घोषणा की है, जो एक्सपीरिया स्मार्टफोन परिवार के लिए नया फोन है. यह उपयोगकर्ताओं को गति, नवाचार और उद्योग की अग्रणी प्रदर्शन के साथ एक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिलता है.

सोनी एक्सपीरिया ने ट्वीट कर बताया कि यह एक शक्तिशाली, कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जिसमें 4K HDR 120fps स्लो-मोशन मूवी रिकॉर्डिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट, अवार्ड-विनिंग कैमरा टेक, नेक्स्ट-जेनेरेशन प्रोसेसिंग पावर है. सोनी एक्सपीरिया 5 II की कुछ विशेषताएं इस प्रकार है.

सोनी एक्सपीरिया 5 II, सोनी एक्सपीरिया 5 II के फीचर्स
सोनी एक्सपीरिया 5 II के फीचर्स
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 के साथ नेक्स्ट-जेनेरेशन प्रोसेसिंग पावर.
  • बेहतरीन गति और प्रदर्शन के लिए फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी.
  • जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल लेंस कैमरा.
  • इसमें फोटोग्राफी प्रो फीचर यानी अल्फा ब्रांड सीरीज के कैमरे, जिनमें रियल-टाइम आई एएफ (Eye AF) और 20 एफपीएस (20fps) शामिल हैं, लगातार ऑटोफोकस के साथ शूटिंग करते समय यह एएफ/एई की गणना प्रति सेकंड 60 बार करता है.
  • इस स्मार्टफोन में 4K एचडीआर 120fps स्लो-मोशन मूवी रिकॉर्डिंग है.
  • 21:9 सिनेमावाइड 6.1 एफएचडी + एचडीआर OLED डिस्प्ले.
  • यह CineAlta तकनीक द्वारा संचालित है.
  • इसमें सबसे आसान और सटीक गेमिंग अनुभव देने के लिए 120Hz रिफ्रेश डिस्प्ले रेट और 240Hz टच स्कैनिंग रेट भी है.
  • यह 24fps पर रिकॉर्ड किए जाने पर 5x स्लो-मोशन तक प्लेबैक है.
  • पावरफुल ऑडियो फीचर्स के साथ हाई-रेजोल्यूशन 14 ऑडियो, साथ ही इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक और फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं.

पढ़ेंः जर्मन अस्पताल में रैनसमवेयर हैकर्स के कारण एक मरीज की मौत

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.