दिल्ली : कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपना नया और अनूठा एयरड्रेसर पेश किया है. सैमसंग का यह नया इनोवेशन कपड़ों से धूल, प्रदूषण और कीटाणु दूर करता है और बदबू रहित बनाता है.
यह कपड़ों को नए जैसा बनाने तथा संक्रमण खत्म करने के लिए ताकतवर हवा एवं भाप का इस्तेमाल करता है, ताकि घर तथा दफ्तर में आपके कपड़ों की बेहतरीन देखभाल हो सके.
इसके संग ही, उपभोक्ताओं की सिलवटें दूर करने के अधिक कारगर तरीके की अधूरी मांग को पूरी भी पूरा करता है. उपभोक्ता, अब घर पर ही अपने कपड़ों को तेजी और सहूलियत के साथ साफ-सुथरा बना सकते हैं. इससे उपभोक्ता के समय तथा पैसों की बचत होती है. कपड़े को बार-बार धोने या ड्राईक्लीनर के पास ले जाने की झंझट भी दूर हो जाती है.
एयरड्रेसर में जेटस्टीम से कपड़े सैनिटाइज होते हैं. इससे इन्फ्लुएंजा, एडीनोवायरस तथा हरपीस वायरस समेत 99.9% वायरस तथा बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं. अपने बच्चों के लिए साफ और कीटाणुरहित कपड़े चाहने वाले माता-पिता के लिए यह गैजेट बेहद जरूरी है, क्योंकि यह कपड़ों को ही नहीं, बल्कि आउटरवियर, चादर और सॉफ्ट टॉय को भी सैनिटाइज कर नया जैसा बना देता है.
कपड़ों को रोजाना सैनिटाइज करने तथा नया-नवेला बनाने के 4 आसान स्टेप्स
कपड़ा यूनिट के भीतर टांगने के बाद यूजर साइकल शुरू कर सकते हैं और पूरी प्रणाली के स्वतः चलने का इंतजार कर सकते हैं:
स्टेप 1 : जेटस्टीम
जेटस्टीम गर्म भाप को कपड़े के भीतर गहराई तक भेजकर, 99.9% वायरस एवं बैक्टीरिया, 100% कीड़े, 99% बदबू करने वाली गैसें एवं 99% दूसरे नुकसानदेह पदार्थ खत्म कर कपड़ों को सैनिटाइज करती है. यह कपड़ों और लेदर एक्सेसरीज एवं सॉफ्ट टॉय जैसे कई अन्य सामान को नियमित तौर पर संक्रमण मुक्त करने के लिए एकदम सटीक उपकरण है.
स्टेप 2 : जेटएयर
जेटएयर और एयर हैंगर हवा का ताकतवर झोंका छोड़ते हैं, जिनसे गहराई तक जमी धूल खत्म हो जाती है. इनमें बेहद कम शोर तथा कंपन होता है और घर तथा बेडरूम में शांति बनी रहती है.
स्टेप 3 : हीटपंप ड्राइंग
हीटपंप ड्राइंग कपड़ों को कम तापमान पर सुखाती है, ताकि कपड़े के खराब होने और सिकुड़ने का खतरा कम हो.
स्टेप 4 : डीऑडराइजिंग फिल्टर
डीऑडराइजिंग फिल्टर पसीने, तंबाकू और खाद्य पदार्थों के कारण कपड़ों पर जमे गंध वाले कणों को पकड़ता और कम कर देता है. साथ ही यह उन कणों को यूनिट के भीतर जमा होने से रोकता है, ताकि बदबू नहीं आए.
सेल्फ–क्लीन तकनीक आपके स्मार्ट एयरड्रेसर के भीतर से नमी दूर करती है, उसे सैनिटाइज तथा बदबू रहित बनाती है, ताकि आपके कपड़े तरोताजा बने रहें. 40 साइकल पूरी होने के बाद हर बार यह यूजर को बताती भी है कि अब यूनिट को सफाई की जरूरत है.
आपके वॉर्डरोब को अच्छी तरह संवारता
- एयरड्रेसर सुनिश्चित करता है कि कपड़े नरमी के साथ संवारे जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा कपड़े बार-बार नहीं धोने पड़ें और वे लंबे समय तक चलें. एयरड्रेसर की हीटपंप ड्राइंग तकनीक कपड़ों को कम तापमान पर सुखाती है, ताकि गर्मी के कारण कम से कम नुकसान एवं सिकुड़न हो. रिंकल केयर की मदद से एयर ड्रेसर भाप और हवा को मिलाकर इस्तरी किए बगैर ही कपड़ों से हल्की-फुल्की सलवटें दूर कर सकता है.
- एयरड्रेसर के फुल केयर साइकल की मदद से उपभोक्ता फर के नाजुक सामान (स्फॉट टॉय) को भी संवार सकते हैं. फुल केयर साइकल फर में मौजूद 90% तक नमी दूर कर देता है, जिससे उसका आकार 78% तक बढ़ जाता है और वह पहले जैसी स्थिति में आ जाता है. इस तरह फर लंबे समय तक चलता है.
- डीह्यूमिडिफिकेशन के जरिये यानी नमी दूर करने से कपड़े आदर्श स्थिति में आ जाते हैं, क्योंकि यह कमरे से हवा खींचकर नमी निकाल देता है और सूखी हवा फेंकता है. इस तरह एयरड्रेसर कपड़े के कई तरह के सामान को अच्छी तरह संवारकर रख सकता है और कपड़े अधिक लंबे समय तक नए जैसे दिख सकते हैं.
आपका समय और धन बचाता है
- सैमसंग का एयरड्रेसर कपड़ों की देखभाल में समय और धन बचाता है. उदाहरण के लिए एक बार में केवल एक या दो सामान के लिए पूरा वाशर-एंड-ड्रायर चलाने या बार-बार ड्राई क्लीनर के पास जाने से समय या पैसे की बचत नहीं होती. इसलिए अपने कपड़ों को चुटकियों में सैनिटाइज करने या गंध दूर करने के लिए जेटस्टीम का इस्तेमाल समझदारी की बात लगती है.
- जेट एयर और एयर हैंगर की मदद से झटपट कपड़ों से धूल हटाकर आप अपनी पोशाक को बदबू या गंदगी की चिंता के बगैर भरोसे के साथ दोबारा पहन सकते हैं. हीटपंप ड्रांइग गर्मी को ज्यादा कुशलता के साथ फैलाकर कपड़े सुखाने में लगने वाला वक्त भी बचाती है.
- स्मार्टथिंग्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाली क्षमता प्रदान करती है, जिससे आप अपने कपड़ों को बेहतर और अधिक आसानी के साथ संवार सकते हैं.
- होम केयर विजार्ड दूर से ही समस्या पहचान लेता है और उसे दूर करने में मदद करता है, जबकि माई क्लॉजिट आपके कपड़ों का ब्योरा संभालकर रखता है और उनके लिए सफाई का सबसे अच्छा तरीका सुझाता है.
- एयरड्रेसर में यूजर अपने बार-बार चुने गए साइकल तथा मौसम के हिसाब से तैयार साइकल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे सुनिश्चित होता है कि हर बार परिस्थिति के हिसाब से उनके कपड़ों की देखभाल हो.
- एयरड्रेसर खूबसूरती के साथ बनाया गया उपकरण है, जो सावधानी और शांति से चलता है, जिससे यह आपके घर के माहौल में खूबसूरती के साथ रच-बस जाता है.
कीमत और उपलब्धता
एयरड्रेसर की कीमत 1,10,000 रुपये है और यह सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप तथा ई-कॉमर्स पोर्टल एमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर 24 दिसंबर, 2020 से उपलब्ध होगा. उपभोक्ता 10,000 रुपये की छूट और 5,555 रुपये की (18 महीने के लिए) नो-कॉस्ट ईएमआई पर इसे हासिल कर सकते हैं.
कॉर्पोरेट कार्यालयों, को-वर्किंग स्पेस, हाई-एंड रिटेल, लक्जरी होटल, रेस्तरां, स्पोर्ट्स सेंटर आदि में इस्तेमाल के लिए एयरड्रेसर सैसमंग के बी2बी चैनलों के जरिये भी उपलब्ध रहेगा.