बीजिंग : ओप्पो ने अपनी अगली पीढ़ी के रेनो 5 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया था, जिसमें रेनो 5 5जी, रेनो 5 प्रो 5जी और रेनो 5 प्रो प्लस 5जी जैसे मॉडल शामिल हैं. अब कंपनी ने इसी सीरीज के चौथे सदस्य के रूप में ओप्पो रेनो 5 4जी को भी शामिल कर लिया है.
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम में इस स्मार्टफोन, ओप्पो रेनो 5 4जी की कीमत 86,90,000 दोंग यानी करीबन 27,513.48 रुपये है. अब कंपनी 12 जनवरी को इंडोनेशिया में अपने इस डिवाइस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
-
OPPO Reno5 4G goes official; packs SD720G SoC, 8GB RAM and quad rear camerashttps://t.co/C2zAcNxt5P#OPPO #Reno5 #4G #OPPOReno5 #Vietnam #Smartphone #Launch pic.twitter.com/Vh4YtY2xD2
— GIZMOCHINA (@gizmochina) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">OPPO Reno5 4G goes official; packs SD720G SoC, 8GB RAM and quad rear camerashttps://t.co/C2zAcNxt5P#OPPO #Reno5 #4G #OPPOReno5 #Vietnam #Smartphone #Launch pic.twitter.com/Vh4YtY2xD2
— GIZMOCHINA (@gizmochina) December 30, 2020OPPO Reno5 4G goes official; packs SD720G SoC, 8GB RAM and quad rear camerashttps://t.co/C2zAcNxt5P#OPPO #Reno5 #4G #OPPOReno5 #Vietnam #Smartphone #Launch pic.twitter.com/Vh4YtY2xD2
— GIZMOCHINA (@gizmochina) December 30, 2020
- स्मार्टफोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है. इस फूल एचडी प्लस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है.
- यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट द्वारा संचालित है, जो कि 4जी एलटीई कनेक्टिविटी तक सीमित है. इसमें 8जीबी एलपीडीडीआर4x रैम और 128जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है.
- इस स्मार्टफोन के पीछे क्वॉड-कैमरा का सेटअप लगा है. इसमें 44एमपी प्राइमरी सेंसर के संग 8 मेगापिक्सल सुपरवाइड लेंस भी है. इतना ही नहीं, इसमें 2एमपी मैक्रो लेंस और 2एमपी के मोनोक्रॉम सेंसर है. फोन में सामने की तरफ, एक 44एमपी का सेल्फी स्नैपर है.
- फोन में 4310एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फस्ट जेनरेशन के 50वार्ट सुपरवीओओसी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. 5जी मॉडल की ही तरह ओप्पो रेनो5 4जी भी एंड्रॉयड11 पर चलता है.
पढे़ंः रैंसमवेयर हमलों से भी जाना गया 2020
इनपुट-आईएएनएस