ETV Bharat / science-and-technology

एप्पल ने पेश किया एयरपौड्स मैक्स, जानें फीचर्स - specification of airpods max

एप्पल ने अपना नए एयरपौड्स मैक्स पेश किया हैं. यह एप्पल का पहला वायरलेस ओवर-इयर एयरपौड है. एयरपॉड्स मैक्स एक कस्टम अकौस्टिक डिजाइन, एच1 चिप्स और बेहतरीन सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जिससे यूजर्स के ऑडियो सुनने का अच्छा अनुभव मिलता है.

Apple ,  AirPods Max
एप्पल ने पेश किया एयरपौड्स मैक्स, जाने फीचर्स
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

क्यूपर्टिनो (कैलिफोर्निया) : एप्पल ने अपना पहला वायरलेस ओवर-इयर, एयरपौड्स मैक्स पेश किया है. यह हाई-फिडेलिटी साउंड (जो हाई साउंड क्वालिटी देता है), अडैप्टिव ईक्यू, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और स्पेशियल ऑडियो के साथ आता है. एयरपौड्स मैक्स की कीमत 59,900 रुपये है.

यूजर्स apple.com और एप्पल ऑथराइज्ड रिसेलर से एप्पल एयरपौड्स मैक्स को ऑर्डर कर सकते हैं.

एप्पल एयरपौड्स मैक्स की शिपिंग 8 दिसंबर से शुरु हो गई है, जो यूएस सहित अन्य 25 देशों में उपलब्ध होगा.

Apple ,  AirPods Max
एयरपौड्स मैक्स के फीचर्स

एप्पल एयरपौड्स मैक्स में एक कस्टम अकौस्टिक डिजाइन, एच1 चिप्स और बेहतरीन सॉफ्टवेयर है. यह, एयरपॉड्स मैक्स को कम्प्यूटेशनल ऑडियो का उपयोग करने देते है. इससे यूजर्स को ऑडियो सुनने का अच्छा अनुभव मिलता है.

यह पांच रंगों, स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक में उपलब्ध है.

एप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्रेग जोसवाक ने कहा, 'हम एयरपॉड्स मैक्स में हाई-फिडेलिटी ऑडियो के साथ एक शानदार ओवर-ईयर डिजाइन के लिए एक जादुई एयरपॉड्स अनुभव को ला रहे हैं.'

इस एयरपौड्स के सभी पार्ट इस तरह से बनाया गया है, जिससे यह यूजर्स को सुनने का एक अच्छा अनुभव दे सके.

हर एक ईयर कप एक रिवॉल्यूशनरी मेकनिज्म के माध्यम से हेडबैंड से जुड़ता है. यह, ईयर कप प्रेशर को संतुलित और वितरित करता है. इतना ही नहीं, यह मेकनिज्म यूजर्स के सिर के आकार के हिसाब से ईयर कप को फिट करने में मदद करता है.

यह, वॉल्यूम कंट्रोल और ऑडियो को चलाने या बंद करने, ट्रैक को आगे बढ़ाने, फोन कॉल का जवाब देने या कॉल काटने और सिरी को एक्टिव करने के लिए एप्पल वॉच से प्रेरित, ई डिजिटल क्राउन का उपयोग किया जाता है.

  • एयरपौड्स मैक्स में निट मेश कैनोपी और स्पेनिंग हेडबैंड है. यह वजन को बांटने और सिर के दबाव को कम करने के लिए बनाया गया है.
  • स्टेनलेस स्टील के हेडबैंड फ्रेम, सिर के आकार के अनुसार, पॉवर, फ्लेक्सिबिलिटी और आराम देता हैं.
  • फिटिंग को बनाए रखने के लिए, टेलिस्कोपिंग हेडबैंड को आसानी से बढ़ाया जा सकता है.
  • एयरपॉड्स मैक्स में एप्पल द्वारा डिजाइन किया गया, 40 मिमी का डायनामिक ड्राइवर है. यह रिच, डीप बास, सही मिड-रेंज और क्रिस्प, क्लीन हाई-फ्रीक्वेंसी एक्सटेंशन देता है ताकि हर नोट सुना जा सके.
  • अडैप्टिव ईक्यू के उपयोग से एयरपौड्स मैक्स, किसी यूजर को भेजे गए साउंड सिग्नल को मापकर, साउंड को फिट करता है और कान के कुशन को सील करता है. साथ ही यह लो और मिड-फ्रीक्वेंसी में सुधार करके रिच ऑडियो देता है, जो हर डीटेल को कैप्चर करता है.
  • एयरपॉड्स मैक्स, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के जरिए इमर्सिव साउंड देता है ताकि यूजर्स इस बात पर फोकस कर सकें कि वे क्या सुन रहे हैं.
  • म्यूजिक सुनने के साथ अपने आस-पास के साउंड को सुनने के लिए, यूजर्स ट्रांसपेरेंसी मोड में स्विच कर सकते हैं. इससे यूजर्स, अपनी आवाज सहित हर साउंड सुन सकते हैं.
  • नॉइस कंट्रोल बटन को एक बार दबा कर, आप ट्रांसपेरेंसी मोड से एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मोड पर स्विच कर सकते हैं.
  • स्पेशियल ऑडियो साउंड को वर्चुअली, स्पेस में कही भी प्लेस करने के लिए डायनामिक हेड ट्रैकिंग को रिकार्ड करता है.
  • एयरपॉड्स मैक्स, डायनामिक हेड ट्रैकिंग के साथ स्पेशियल ऑडियो का उपयोग करता है. यह 5.1, 7.1 और डॉल्बी एटमोस में रिकार्ड किए गए कॉन्टेंट के लिए एक इमर्सिव, थिएटर जैसा अनुभव प्रदान करता है.
  • एयरपॉड्स मैक्स में 20 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है. इससे आप हाई-फिडेलिटी ऑडियो सुन सकते हैं या फोन पर बात कर सकते हैं. इसके अलावा एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ मूवी प्ले कर सकते हैं.
  • एप्पल एयरपॉड्स मैक्स, आईओएस 14.3, आईपैडओएस 14.3, मैकओएस Big Sur 11.1, वॉचओएस 7.2, टीवीओएस 14.3 और इनके बाद के ओएस पर चलने वाले एप्पल डिवाइस पर काम करेगा.

पढे़ंः शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को लॉन्च करेगा

क्यूपर्टिनो (कैलिफोर्निया) : एप्पल ने अपना पहला वायरलेस ओवर-इयर, एयरपौड्स मैक्स पेश किया है. यह हाई-फिडेलिटी साउंड (जो हाई साउंड क्वालिटी देता है), अडैप्टिव ईक्यू, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और स्पेशियल ऑडियो के साथ आता है. एयरपौड्स मैक्स की कीमत 59,900 रुपये है.

यूजर्स apple.com और एप्पल ऑथराइज्ड रिसेलर से एप्पल एयरपौड्स मैक्स को ऑर्डर कर सकते हैं.

एप्पल एयरपौड्स मैक्स की शिपिंग 8 दिसंबर से शुरु हो गई है, जो यूएस सहित अन्य 25 देशों में उपलब्ध होगा.

Apple ,  AirPods Max
एयरपौड्स मैक्स के फीचर्स

एप्पल एयरपौड्स मैक्स में एक कस्टम अकौस्टिक डिजाइन, एच1 चिप्स और बेहतरीन सॉफ्टवेयर है. यह, एयरपॉड्स मैक्स को कम्प्यूटेशनल ऑडियो का उपयोग करने देते है. इससे यूजर्स को ऑडियो सुनने का अच्छा अनुभव मिलता है.

यह पांच रंगों, स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक में उपलब्ध है.

एप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्रेग जोसवाक ने कहा, 'हम एयरपॉड्स मैक्स में हाई-फिडेलिटी ऑडियो के साथ एक शानदार ओवर-ईयर डिजाइन के लिए एक जादुई एयरपॉड्स अनुभव को ला रहे हैं.'

इस एयरपौड्स के सभी पार्ट इस तरह से बनाया गया है, जिससे यह यूजर्स को सुनने का एक अच्छा अनुभव दे सके.

हर एक ईयर कप एक रिवॉल्यूशनरी मेकनिज्म के माध्यम से हेडबैंड से जुड़ता है. यह, ईयर कप प्रेशर को संतुलित और वितरित करता है. इतना ही नहीं, यह मेकनिज्म यूजर्स के सिर के आकार के हिसाब से ईयर कप को फिट करने में मदद करता है.

यह, वॉल्यूम कंट्रोल और ऑडियो को चलाने या बंद करने, ट्रैक को आगे बढ़ाने, फोन कॉल का जवाब देने या कॉल काटने और सिरी को एक्टिव करने के लिए एप्पल वॉच से प्रेरित, ई डिजिटल क्राउन का उपयोग किया जाता है.

  • एयरपौड्स मैक्स में निट मेश कैनोपी और स्पेनिंग हेडबैंड है. यह वजन को बांटने और सिर के दबाव को कम करने के लिए बनाया गया है.
  • स्टेनलेस स्टील के हेडबैंड फ्रेम, सिर के आकार के अनुसार, पॉवर, फ्लेक्सिबिलिटी और आराम देता हैं.
  • फिटिंग को बनाए रखने के लिए, टेलिस्कोपिंग हेडबैंड को आसानी से बढ़ाया जा सकता है.
  • एयरपॉड्स मैक्स में एप्पल द्वारा डिजाइन किया गया, 40 मिमी का डायनामिक ड्राइवर है. यह रिच, डीप बास, सही मिड-रेंज और क्रिस्प, क्लीन हाई-फ्रीक्वेंसी एक्सटेंशन देता है ताकि हर नोट सुना जा सके.
  • अडैप्टिव ईक्यू के उपयोग से एयरपौड्स मैक्स, किसी यूजर को भेजे गए साउंड सिग्नल को मापकर, साउंड को फिट करता है और कान के कुशन को सील करता है. साथ ही यह लो और मिड-फ्रीक्वेंसी में सुधार करके रिच ऑडियो देता है, जो हर डीटेल को कैप्चर करता है.
  • एयरपॉड्स मैक्स, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के जरिए इमर्सिव साउंड देता है ताकि यूजर्स इस बात पर फोकस कर सकें कि वे क्या सुन रहे हैं.
  • म्यूजिक सुनने के साथ अपने आस-पास के साउंड को सुनने के लिए, यूजर्स ट्रांसपेरेंसी मोड में स्विच कर सकते हैं. इससे यूजर्स, अपनी आवाज सहित हर साउंड सुन सकते हैं.
  • नॉइस कंट्रोल बटन को एक बार दबा कर, आप ट्रांसपेरेंसी मोड से एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मोड पर स्विच कर सकते हैं.
  • स्पेशियल ऑडियो साउंड को वर्चुअली, स्पेस में कही भी प्लेस करने के लिए डायनामिक हेड ट्रैकिंग को रिकार्ड करता है.
  • एयरपॉड्स मैक्स, डायनामिक हेड ट्रैकिंग के साथ स्पेशियल ऑडियो का उपयोग करता है. यह 5.1, 7.1 और डॉल्बी एटमोस में रिकार्ड किए गए कॉन्टेंट के लिए एक इमर्सिव, थिएटर जैसा अनुभव प्रदान करता है.
  • एयरपॉड्स मैक्स में 20 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है. इससे आप हाई-फिडेलिटी ऑडियो सुन सकते हैं या फोन पर बात कर सकते हैं. इसके अलावा एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ मूवी प्ले कर सकते हैं.
  • एप्पल एयरपॉड्स मैक्स, आईओएस 14.3, आईपैडओएस 14.3, मैकओएस Big Sur 11.1, वॉचओएस 7.2, टीवीओएस 14.3 और इनके बाद के ओएस पर चलने वाले एप्पल डिवाइस पर काम करेगा.

पढे़ंः शाओमी एमआई 55-इंच क्यूएलईडी टीवी 16 दिसंबर को लॉन्च करेगा

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.