ETV Bharat / science-and-technology

विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप - प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश

विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरों का साप्ताहिक सारांश.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी, Science and tech
विज्ञान और प्रौद्योगिकी का वीकली रैप-अप
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 12:00 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 6:24 AM IST

हैदराबाद : इस सप्ताह की विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरें इस प्रकार हैं.

गूगल ने नासा रोवर की लैंडिंग का वर्चुअली आतिशबाजी कर मनाया जश्न

नासा रोवर की लैंडिंग की सफलता के सराहने के हुए गूगल ने अपने पेज पर वर्चुअली आतिशबाजी की है. जैसे ही कोई व्यक्ति गूगल पर पर्सीवरेंस रोवर, पर्सीवरेंस को सर्च करता है, तो इस पेज पर वर्चुअल आतिशबाजी होने लगती है. भारतीय अमेरिकी स्वाति मोहन ने इस रोवर की सफल लैंडिंग का वर्चुअल तौर पर नेतृत्व किया था. पूरा पढ़ें

नासा के रोवर ने मंगल की पहली रंगीन तस्वीर व एक सेल्फी भी भेजी

नासा का पर्सेविरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा था. नासा के पर्सेविरेंस रोवर मिशन की कामयाबी की कुछ तस्वीरें रोवर के कैमरों ने भेजी है. कुछ तस्वीरों के साथ साथ, एक रंगीन सेल्फी भी, इसमें शामिल है. मंगल ग्रह के धरातल पर उतरने से ठीक पहले की तस्वीरों को भी रोवर ने कैमरों में कैद किया था. मंगल ग्रह पर पर्सेविरेंस रोवर के मिशन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य खगोल विज्ञान है, जिसमें प्राचीन सूक्ष्मजीव जीवन के संकेतों की खोज शामिल है. पूरा पढ़ें

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ मोटो ई7 पावर, जानें फीचर्स

अगर आप 10,000 रुपये में स्मार्टफोन खोज रहें हैं, तो मोटो ई7 पावर को आप ट्राई कर सकते हैं. हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; 6.5 इंच का एचडी+मैक्सविजन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो जी25 चिपसेट, डुअल-कैमरा सेटअप जिसमें 13MP का प्राइमरी शूटर है, 5000एमएएच की बैटरी, आदि. यह स्मार्टफोन 26 फरवरी, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. पूरा पढ़ें

बिटकॉइन के नई ऊंचाई पर पहुंचने से कीमत में उछाल : एलन मस्क

बिटकॉइन की कीमत के बढ़ जाने पर, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि बिटकॉइन के नए उचाइयों पर पंहुचने के बाद इसकी कीमतें भी ऊंची हो रही हैं. बिटकॉइन की कुल मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है. टेस्ला ने भी बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया, जिससे क्रिप्टोकरंसी की कीमतों में उछाल आया. पूरा पढ़ें

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 की सेल, जानें फीचर्स

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी एफ 62 को 15 फरवरी, 2021 को लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी एफ62 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं- 6.7-इंच की एफएडी +, सुपर एमोलेड प्लस इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले, 7000एमएएच की बैटरी, क्वाड-कैमरा सेटअप, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 32एमपी का फ्रंट कैमरा और स्लो-मो सेल्फी आदि. पूरा पढ़ें

सोनी एसआरएस-आरए3000 वायरलेस स्पीकर लॉन्च, जानें फीचर्स

जापानी इलेक्ट्रोनिक ब्रांड सोनी ने अपने वायरलेस स्पीकर, 'एसआरएस-आरए3000' को भारत में लॉन्च किया. यह स्पीकर को स्पोटिफाई संग आराम से कनेक्ट किया जा सकता है. गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा वाले डिवाइसों के लिए भी यह बिल्कुल सही है. इसके अलावा, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से स्पीकर को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ भी कनेक्ट करना आसान है. पूरा पढ़ें

ट्विटर के सीईओ डोरसे की फर्म ने बिटकॉइन में किया 170 मिलियन डॉलर का निवेश

ट्विटर सीईओ जैक डोरसे की क्रेडिट और पेमेंट्स फर्म, स्क्वायर ने बिटकॉइन में 170 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. कंपनी ने 51,236 की औसत कीमत पर लगभग 3,318 बिटकॉइन खरीदे हैं. कुछ महीनों से बिटकॉइन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. हालांकि, अभी एक बिटकॉइन की कीमत 50,000 डॉलर से कुछ ही कम है. मगर आने वाले समय में इसकी कीमत में और बढ़ोतरी होगी. इस महीने की शुरूआत में ही डोरसे और रैपर जे-जेड ने भारत और अफ्रीका में बिटकॉइन डेवलपमेंट के लिए 500 बिटकॉइन का निवेश करने की घोषणा की थी. पूरा पढ़ें

बाइंग गाइड: स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान

कोरोना के चलते, हम सब अपने घरों में सीमित हो गए. इसी कारण से हम अपने ज्यादातर काम स्मार्टफोन्स पर करने लगे. नतीजतन, स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है. शिक्षा से लेकर टेलीमेडिसिन तक, ऑनलाइन खरीदारी से लेकर ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग तक, इन सब के लिए स्मार्टफोन का उपयोग होने लगा है. ऐसे में, सही स्मार्टफोन को कैसे चुनें? बाजार में सबसे अच्छा कौन सा स्मार्टफोन है? यह एक बड़ा सवाल है. इसके जवाब में कंज्यूमर वॉइस द्वारा बताई गई बातों का ध्यान रखते हुए, आप अपने लिए एक सही और किफायती स्मार्टफोन खरीदें. जैसे कि स्मार्टफोन में प्रोसेसर कोनसा होना चाहिए, बैटरी की क्षमता कितनी होनी चाहिए, कम से कम 32जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए, आदि.पूरा पढ़ें

रियलमी नारजो 30 प्रो और 30ए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें फीचर्स

रियलमी ने अपने नारजो सीरीज के नए स्मार्टफोन्स, नारजो 30 प्रो 5जी और नारजो 30ए को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. रियलमी नारजो 30 प्रो 5जी और रियलमी नारजो 30ए के साथ, रियलमी ने देशभर में युवा मोबाइल यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतरीन बनाया है. पूरा पढ़ें

इनबेस ने की अर्बन लाइफ स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें फीचर्स

इनबेस ने अपने पोर्टफोलियो में एक नई स्मार्टवॉच, 'अर्बन लाइफ' को जोड़ा है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कालिंग फीचर है. इस फीचर के माध्यम से यूजर स्मार्टफोन को बिना पॉकेट से बाहर निकाले ही जरूरी काल कर सकता है और रिसीव भी कर सकता है. अर्बन लाइफ वाटरप्रूफ है क्योंकि यह आईपी 67 सर्टिफाइड है. यह स्मार्टवाच फुल टच एचडी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आता है, जो 1.75 इंच का है. पूरा पढ़ें

वाराणसी के छात्रों ने विकसित किया ग्लेशियर सेंसर अलार्म, प्राकृतिक आपदाओं से करेगा अलर्ट

प्राकृतिक आपदाओं से पहले लोगों को सचेत करने के लिए, वाराणसी के तीन छात्रों ने एक ग्लेशियर फ्लड अलार्म सेंसर विकसित किया. यह सेंसर अलार्म हजारों लोगों की जान बचाने में मदद करेगा. यह हिमस्खलन, बादल फटने, बाढ़ आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के मामले में लोगों को पहले से अलर्ट करेगा. सेंसर के अलार्म को बांध या ग्लेशियर के पास रखा जाएगा और इसका रिसीवर राहत केंद्र पर होगा.अभी इस अलार्म की रेंज 500 मीटर है, जिसे बढ़ाने के लिए काम चल रहा है. पूरा पढ़ें

स्वदेशी प्लेटफॉर्म शेयरचैट खरीदने पर विचार कर रहा ट्विटर : रिपोर्ट

ट्विटर ने इसपर अधिकार के लिए 90 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त निवेश की प्रतिबद्धता के अलावा 1.1 अरब डॉलर की पेशकश की है. शेयरचैट को खरीदने को लेकर ट्विटर की दिलचस्पी नई नहीं है. इससे पहले भी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं कि अमेरिकी प्लेटफॉर्म स्वदेशी एप पर अधिकार कर सकता है. पूरा पढ़ें

पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू, कल होगा लॉन्च

शनिवार सुबह 8ः54 बजे से पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस रॉकेट में 637 किलो के ब्राजीलियाई उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं. इनमें से 13 अमेरिका से हैं. पूरा पढ़ें

हैदराबाद : इस सप्ताह की विज्ञान और प्रौद्योगिकी की खबरें इस प्रकार हैं.

गूगल ने नासा रोवर की लैंडिंग का वर्चुअली आतिशबाजी कर मनाया जश्न

नासा रोवर की लैंडिंग की सफलता के सराहने के हुए गूगल ने अपने पेज पर वर्चुअली आतिशबाजी की है. जैसे ही कोई व्यक्ति गूगल पर पर्सीवरेंस रोवर, पर्सीवरेंस को सर्च करता है, तो इस पेज पर वर्चुअल आतिशबाजी होने लगती है. भारतीय अमेरिकी स्वाति मोहन ने इस रोवर की सफल लैंडिंग का वर्चुअल तौर पर नेतृत्व किया था. पूरा पढ़ें

नासा के रोवर ने मंगल की पहली रंगीन तस्वीर व एक सेल्फी भी भेजी

नासा का पर्सेविरेंस रोवर 18 फरवरी को मंगल की सतह पर उतरा था. नासा के पर्सेविरेंस रोवर मिशन की कामयाबी की कुछ तस्वीरें रोवर के कैमरों ने भेजी है. कुछ तस्वीरों के साथ साथ, एक रंगीन सेल्फी भी, इसमें शामिल है. मंगल ग्रह के धरातल पर उतरने से ठीक पहले की तस्वीरों को भी रोवर ने कैमरों में कैद किया था. मंगल ग्रह पर पर्सेविरेंस रोवर के मिशन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य खगोल विज्ञान है, जिसमें प्राचीन सूक्ष्मजीव जीवन के संकेतों की खोज शामिल है. पूरा पढ़ें

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ मोटो ई7 पावर, जानें फीचर्स

अगर आप 10,000 रुपये में स्मार्टफोन खोज रहें हैं, तो मोटो ई7 पावर को आप ट्राई कर सकते हैं. हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; 6.5 इंच का एचडी+मैक्सविजन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो जी25 चिपसेट, डुअल-कैमरा सेटअप जिसमें 13MP का प्राइमरी शूटर है, 5000एमएएच की बैटरी, आदि. यह स्मार्टफोन 26 फरवरी, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. पूरा पढ़ें

बिटकॉइन के नई ऊंचाई पर पहुंचने से कीमत में उछाल : एलन मस्क

बिटकॉइन की कीमत के बढ़ जाने पर, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि बिटकॉइन के नए उचाइयों पर पंहुचने के बाद इसकी कीमतें भी ऊंची हो रही हैं. बिटकॉइन की कुल मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है. टेस्ला ने भी बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया, जिससे क्रिप्टोकरंसी की कीमतों में उछाल आया. पूरा पढ़ें

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 की सेल, जानें फीचर्स

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन, गैलेक्सी एफ 62 को 15 फरवरी, 2021 को लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी एफ62 के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं- 6.7-इंच की एफएडी +, सुपर एमोलेड प्लस इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले, 7000एमएएच की बैटरी, क्वाड-कैमरा सेटअप, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 32एमपी का फ्रंट कैमरा और स्लो-मो सेल्फी आदि. पूरा पढ़ें

सोनी एसआरएस-आरए3000 वायरलेस स्पीकर लॉन्च, जानें फीचर्स

जापानी इलेक्ट्रोनिक ब्रांड सोनी ने अपने वायरलेस स्पीकर, 'एसआरएस-आरए3000' को भारत में लॉन्च किया. यह स्पीकर को स्पोटिफाई संग आराम से कनेक्ट किया जा सकता है. गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा वाले डिवाइसों के लिए भी यह बिल्कुल सही है. इसके अलावा, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से स्पीकर को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट के साथ भी कनेक्ट करना आसान है. पूरा पढ़ें

ट्विटर के सीईओ डोरसे की फर्म ने बिटकॉइन में किया 170 मिलियन डॉलर का निवेश

ट्विटर सीईओ जैक डोरसे की क्रेडिट और पेमेंट्स फर्म, स्क्वायर ने बिटकॉइन में 170 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. कंपनी ने 51,236 की औसत कीमत पर लगभग 3,318 बिटकॉइन खरीदे हैं. कुछ महीनों से बिटकॉइन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. हालांकि, अभी एक बिटकॉइन की कीमत 50,000 डॉलर से कुछ ही कम है. मगर आने वाले समय में इसकी कीमत में और बढ़ोतरी होगी. इस महीने की शुरूआत में ही डोरसे और रैपर जे-जेड ने भारत और अफ्रीका में बिटकॉइन डेवलपमेंट के लिए 500 बिटकॉइन का निवेश करने की घोषणा की थी. पूरा पढ़ें

बाइंग गाइड: स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान

कोरोना के चलते, हम सब अपने घरों में सीमित हो गए. इसी कारण से हम अपने ज्यादातर काम स्मार्टफोन्स पर करने लगे. नतीजतन, स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है. शिक्षा से लेकर टेलीमेडिसिन तक, ऑनलाइन खरीदारी से लेकर ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग तक, इन सब के लिए स्मार्टफोन का उपयोग होने लगा है. ऐसे में, सही स्मार्टफोन को कैसे चुनें? बाजार में सबसे अच्छा कौन सा स्मार्टफोन है? यह एक बड़ा सवाल है. इसके जवाब में कंज्यूमर वॉइस द्वारा बताई गई बातों का ध्यान रखते हुए, आप अपने लिए एक सही और किफायती स्मार्टफोन खरीदें. जैसे कि स्मार्टफोन में प्रोसेसर कोनसा होना चाहिए, बैटरी की क्षमता कितनी होनी चाहिए, कम से कम 32जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए, आदि.पूरा पढ़ें

रियलमी नारजो 30 प्रो और 30ए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें फीचर्स

रियलमी ने अपने नारजो सीरीज के नए स्मार्टफोन्स, नारजो 30 प्रो 5जी और नारजो 30ए को भारतीय बाजार में लॉन्च किया. रियलमी नारजो 30 प्रो 5जी और रियलमी नारजो 30ए के साथ, रियलमी ने देशभर में युवा मोबाइल यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतरीन बनाया है. पूरा पढ़ें

इनबेस ने की अर्बन लाइफ स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें फीचर्स

इनबेस ने अपने पोर्टफोलियो में एक नई स्मार्टवॉच, 'अर्बन लाइफ' को जोड़ा है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कालिंग फीचर है. इस फीचर के माध्यम से यूजर स्मार्टफोन को बिना पॉकेट से बाहर निकाले ही जरूरी काल कर सकता है और रिसीव भी कर सकता है. अर्बन लाइफ वाटरप्रूफ है क्योंकि यह आईपी 67 सर्टिफाइड है. यह स्मार्टवाच फुल टच एचडी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आता है, जो 1.75 इंच का है. पूरा पढ़ें

वाराणसी के छात्रों ने विकसित किया ग्लेशियर सेंसर अलार्म, प्राकृतिक आपदाओं से करेगा अलर्ट

प्राकृतिक आपदाओं से पहले लोगों को सचेत करने के लिए, वाराणसी के तीन छात्रों ने एक ग्लेशियर फ्लड अलार्म सेंसर विकसित किया. यह सेंसर अलार्म हजारों लोगों की जान बचाने में मदद करेगा. यह हिमस्खलन, बादल फटने, बाढ़ आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के मामले में लोगों को पहले से अलर्ट करेगा. सेंसर के अलार्म को बांध या ग्लेशियर के पास रखा जाएगा और इसका रिसीवर राहत केंद्र पर होगा.अभी इस अलार्म की रेंज 500 मीटर है, जिसे बढ़ाने के लिए काम चल रहा है. पूरा पढ़ें

स्वदेशी प्लेटफॉर्म शेयरचैट खरीदने पर विचार कर रहा ट्विटर : रिपोर्ट

ट्विटर ने इसपर अधिकार के लिए 90 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त निवेश की प्रतिबद्धता के अलावा 1.1 अरब डॉलर की पेशकश की है. शेयरचैट को खरीदने को लेकर ट्विटर की दिलचस्पी नई नहीं है. इससे पहले भी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं कि अमेरिकी प्लेटफॉर्म स्वदेशी एप पर अधिकार कर सकता है. पूरा पढ़ें

पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू, कल होगा लॉन्च

शनिवार सुबह 8ः54 बजे से पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस रॉकेट में 637 किलो के ब्राजीलियाई उपग्रह अमेजोनिया-1 सहित 18 अन्य सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं. इनमें से 13 अमेरिका से हैं. पूरा पढ़ें

Last Updated : Feb 28, 2021, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.