हैदराबाद : विज्ञान और प्रौद्योगिकी की इस सप्ताह की कुछ ट्रेंडिंग खबरें इस प्रकार हैं.
1.ब्लैक फ्राइडे 2020 : ऑनलाइन शॉपिंग करने का शानदार मौका
27 नवंबर यानी ब्लैक फ्राइडे 2020 पर, ई-कॉमर्स साइट्स और टेक कंपनियां, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजिटल प्रोडक्ट, गेम कंसोल आदि पर भारी ऑफर और डिस्काउंट दे रही हैं. भारतीय भी इन ऑफर और डिस्काउंट का लाभ उठाकर, शॉपिंग कर सकते हैं. पूरा पढ़ें
2. फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन से सस्ता होगा स्पूतनिक-5 टीका
रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-5 की कीमत अगले हफ्ते सार्वजनिक हो सकती है. इससे पहले दुनिया की पहली पंजीकृत वैक्सीन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि स्पूतनिक-5 वैक्सीन की कीमत फाइजर और मॉडर्ना से कम पड़ेगी. पूरा पढ़ें
3. बिल गेट्स को पछाड़ते हुए मस्क बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
माइक्रोइलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर बढ़ते ही मस्क, 127.9 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इसके साथ ही मस्क ने बिल गेट्स को भी पीछे छोड़ दिया है. अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस इस सूची में नेटवर्थ 182 अरब डॉलर के साथ पहली पंक्ति पर बने हुए हैं. पूरा पढ़ें
4. अगले साल लॉन्च हो सकता है मोटोरोला निओ, जानें फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला द्वारा अगले साल लॉन्च किए जाने वाला स्मार्टफोन मोटोरोला निओ एक हाई-एंड फोन है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, डुअल-सिम सपोर्ट, ट्रिपल कैमरा सेटअप आदि हो सकते हैं. पूरा पढ़ें
5. 'भारत के मिल्कमैन' डॉ. वर्गीज के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
आज भारत दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है, लेकिन कभी भारत उन देशों में से था, जहां दूध की भारी कमी थी. हमारे देश को इस मुकाम तक ले आने का पूरा श्रेय डॉ. वर्गीज कुरियन को जाता है. डॉ. कुरियन को भारत में श्वेत क्रांति का जनक कहा जाता है. साथ ही डॉ. कुरियन ने 'ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम की भी शुरुआत कि थी. पूरा पढ़ें
6.नोकिया 2.4 भारत में लॉन्च, कीमत 10,399 रुपये, जानें विशेषताएं
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने बजट स्मार्टफोन नोकिया 2.4 को 10,399 रुपये कीमत पर भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में 720x1,600 पिक्सल के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13एमपी का प्राइमरी सेंसर और 4,500एमएएच की बैटरी है. नोकिया 2.4 चार दिसंबर से रिटेल आउटलेट्स, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध होगा. पूरा पढ़ें
7. वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग टॉप पर बरकरार
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने वेस्टर्न यूरोप के स्मार्टफोन बाजार में साल की तीसरी तिमाही में टॉप पर अपनी जगह कायम रखी है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी की सेल में गिरावट आई है. इसके साथ ही एप्पल और शाओमी ने भी दूसरे और तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है. पूरा पढ़ें
8.भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होगा वीवो वी 20 प्रो, जानें फीचर्स
2 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले, वीवो वी 20 प्रो के कुछ फीचर्स हैं, जैसे कि 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस एएमओ-एलईडी डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 33 वॉट फास्ट चार्जिग के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी आदि. पूरा पढ़ें
9. रिकनेक्ट ने भारत में लॉन्च किया डिज्नी मार्वल फैन एट हार्ट कलेक्शन
रिकनेक्ट ने भारत में डिज्नी मार्वल- फैन एट हार्ट कलेक्शन लॉन्च किया है. इस कलेक्शन में मिकी माउस और मिन्नी माउस, डिज्नी प्रिंसेस, मार्वल एवेंजर्स जैसे आईकॉनिक कैरेक्टर्स के अलग-अलग इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट को डिजाइन किया गया है. पूरा पढ़ें