नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग मार्च महीने में भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 23 लॉन्च करने के लिए तैयार है. सोमवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. कहा जा रहा है की इस डिवाइस में 6.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तकनीक से लैस होगी. वहीं हाई स्पीड परफॉरमेंस कै लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज प्रोसेसर का प्रोसेसर मौजूद होगा जो युवाओं को खासा आकर्षित करेगा. यह डिवाइस सैमसंग डॉट कॉम सहित रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा.
हालांकि सूत्रों की मानें तो सैमसंग इस बार भी अपने पिछले एफ सीरीज स्मार्टफोन की तरह नए गैलेक्सी एफ23 डिवाइस को भी लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी करेगा. कंपनी मार्च के दूसरे सप्ताह इस स्मार्टफोन को बाजार में उतार सकती है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल गैलेक्सी एफ सीरीज की पोर्टफोलियो के अंतर्गत स्मार्टफोन की एक श्रृंखला लॉन्च की थी जिसमें गैलेक्सी एफ 42 5जी इस सीरीज का पहला 5जी स्मार्टफोन था.
यह भी पढ़ें-डुअल रियर कैमरों के साथ सैमसंग ने लॉन्च की गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज
गैलेक्सी एफ42 5जी को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल मेमोरी के वेरिएंट को 20,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल मेमोरी के वेरिएंट को 22,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. वहीं इस सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 23, 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है. सैमसंग ने भारत में 15,000 रुपये से 30,000 रुपये के सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और गैलेक्सी एफ23 के लॉन्च से कंपनी को अपने बाजार नेतृत्व को मजबूत करने में मदद मिल सकती है.
(आईएएनएस)