आस्ट्रेलिया : आमतौर पर, अफ्रीका में पायी जाने वाली गांबा घास, आस्ट्रेलिया में भी पायी जाती है. यह उन पांच घास की प्रजातियों में से एक है, जो ऑस्ट्रेलिया की जैव विविधता (पर्यावरण) के लिए खतरा है. यह गांबा घास, चार मीटर तक लंबी होती है और गर्मियों के समय इसमें आग लगने से खतरा भी हो सकता है.
नॉर्थन आस्ट्रेलिया में इस गांबा घास की जमीनी स्तर पर मैपिंग करना, बहुत मुस्किल काम है. क्योंकि, यह बहुत तेजी से बढ़ती है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विज्ञान एजेंसी, सीएसआईआरओ के शोधकर्ताओं ने वर्ल्डव्यू-3 सैटेलाइट का उपयोग करके, उच्च स्तर की तस्वीरें ली हैं. इन तस्वीरों से हमें यह पता चलता है कि उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में गांबा घास कहां-कहां पर है.
गांबा घास मैपिंग के लिए, मशीन लर्निंग मॉडल को प्रशिक्षित करने में, फील्ड डेटा का उपयोग किया गया.
वर्ल्डव्यू-3 सैटेलाइट का उपयोग, नॉर्थन आस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा गांबा घास पाए जाने वाले क्षेत्र, बैचलर के पास में 205 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र के 16 स्पेक्ट्रल बैंड की उच्च-रिजॉल्यूशन इमेजरी को कैप्चर करने के लिए किया गया था. यह कार्य मशीन-लर्निंग मॉड्यूल के माध्यम से संभव हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विज्ञान एजेंसी, सीएसआईआरओ के डॉ. शॉन लेविक ने कहा कि हम एक ऐसी तकनीक विकसित करना चाहते हैं, जो सबके के लिए सुलभ हो और नॉर्थन आस्ट्रेलिया में भूमि प्रबंधन को बेहतर बनाने में भी मदद कर सके.
पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स