वाशिंगटनः अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर भेजे गए पर्सिवियरेंस रोवर के साथ इंजिन्यूटी नाम का एक छोटा हेलिकॉप्टर भेजा है, जो अब 11 अप्रैल को ऐतिहासिक उड़ान भरेगा. हालांकि इससे पहले इसके 8 अप्रैल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई गई थी, मगर अब गुरुवार को की गई घोषणा में पता चला है कि यह 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
कैलिफोर्निया के पासाडेना में नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) की ओर से गुरुवार को यह घोषणा की गई.
नासा जेपीएल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आओ हमारे साथ उड़ान भरो. मार्स हेलिकॉप्टर ऐसा कुछ करने की तैयारी कर रहा है, जो कभी नहीं किया गया है: किसी दूसरे ग्रह पर नियंत्रित, संचालित उड़ान. एजेंसी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि इस हेलिकॉप्टर के 11 अप्रैल से पहले उड़ान भरने की संभावना नहीं है. इस उड़ान का डेटा 12 अप्रैल को आ जाएगा.
-
Come fly with us. #MarsHelicopter is preparing to do something that's never been done: controlled, powered flight on another planet. Takeoff is now slated for no earlier than April 11, with data arriving on Earth on April 12. https://t.co/TNCdXWcKWE pic.twitter.com/JSep5lcKhR
— NASA JPL (@NASAJPL) April 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Come fly with us. #MarsHelicopter is preparing to do something that's never been done: controlled, powered flight on another planet. Takeoff is now slated for no earlier than April 11, with data arriving on Earth on April 12. https://t.co/TNCdXWcKWE pic.twitter.com/JSep5lcKhR
— NASA JPL (@NASAJPL) April 1, 2021Come fly with us. #MarsHelicopter is preparing to do something that's never been done: controlled, powered flight on another planet. Takeoff is now slated for no earlier than April 11, with data arriving on Earth on April 12. https://t.co/TNCdXWcKWE pic.twitter.com/JSep5lcKhR
— NASA JPL (@NASAJPL) April 1, 2021
मंगल पर नियंत्रित तरीके से उड़ान भरना पृथ्वी पर उड़ान भरने से कहीं अधिक कठिन है.
नासा अगर अपने मिशन में सफल हो जाता है तो धरती के बाहर दूसरे ग्रह पर किसी हेलिकॉप्टर की यह पहली उड़ान होगी. यही वजह है कि इसे ऐतिहासिक उड़ान माना जा रहा है.
हेलिकॉप्टर की मदद से मंगल ग्रह के अनछुए पहलुओं का पता लगाया जाएगा। नासा ने इससे पहले इसकी तस्वीर भी जारी की थी.
पढे़ंः अमेजन ने स्टार्टअप्स के लिए एडब्ल्यूएस स्पेस एक्सेलरेटर किया लॉन्च
इनपुट-आईएएनएस