मुबंई : देश में काेराेना संक्रमण के मामलाें में लगातार उतार-चढ़ाव देखने काे मिल रहा है. जहां पिछले कुछ सप्ताह तक राेजाना 40 हजार से ज्यादा काेराेना संक्रमण के मामले सामने आए वहीं मंगलवार काे प्राप्त आंकड़ाें के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा मामले देखने काे मिले हैं.
काेराेना के मामलाें काे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारें स्कूलाें काे खाेलने काे लेकर अपने-अपने स्तर पर फैसले ले रही है. ताजा मामले की बात करें ताे महाराष्ट्र सरकार (maharashtra Government) ने 17 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5वीं से 8वीं और शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है.
हालांकि जिला और स्थानीय अधिकारी स्थिति की समीक्षा करने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे. आपकाे बता दें कि राज्य में मंगलवार को 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं.
वहीं मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं भी 15 अगस्त से शुरू होंगी. लेकिन इसमें सिर्फ उन लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी, जाे कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि टीके की दोनों खुराक ले चुके मुंबई के लोग 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार का यू-टर्न: कोरोना फ्री गांवों में स्कूल खोलने का फैसला लिया वापस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की थी कि कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके मुंबई के निवासी 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में सफर कर सकते हैं.