ETV Bharat / science-and-technology

ISRO ने तीन तरह के वेंटिलेटर किए विकसित, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में दिखाई दिलचस्पी

ISRO ने तीन प्रकार के वेंटिलेटर विकसित किए हैं, जिनकी प्रौद्योगिकी को वह क्लीनिकल उपयोग के लिए उद्योगों को स्थानांतरित करना चाहता है. ISRO ने कहा है कि तीनों वेंटिलेटर की प्रौद्योगिकी को पीएसयू/उद्योग/स्टार्ट अप आदि को स्थानांतरित किया जाए.

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:12 PM IST

ISRO ने 3 प्रकार के वेंटिलेटर किए विकसित
ISRO ने 3 प्रकार के वेंटिलेटर किए विकसित

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Institute-ISRO) ने तीन प्रकार के वेंटिलेटर विकसित किए हैं. इसके क्लीनिकल उपयोग (clinical use) के लिए उसने उद्योग को इसकी प्रौद्योगिकी (Technology) स्थानांतरित करने की पेशकश की है. ISRO की यह पेशकश ऐसे समय में आई है जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर (second wave of corona virus) से जूझ रहा है.

कम लागत में बने पोर्टेबल (जिन्हें कहीं भी सुगमता से लाया- ले जाया जा सकता है) वेंटिलेटर 'प्राण' (Programmable Respiratory Assistance for the Needy Aid- PRANA) का आधार एएमबीयू बैग (कृत्रिम तरीके से श्वसन देने संबंधी इकाई) को स्वचालित दाब में रखना है.

एजेंसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्रणाली में अत्याधुनिक नियंत्रण प्रणाली (control system) है, जिसमें वायु दबाव संवेदक (airway pressure sensor), फ्लो संवेदक (flow sensor), ऑक्सीजन संवेदक (oxygen sensor) आदि की व्यवस्था भी है.

इसमें विशेषज्ञ वेंटिलेशन के प्रकार को चुन सकते हैं और टच स्क्रीन पैनल (Touch screen Panel) की मदद से मापदंड तय कर सकते हैं. इन वेंटिलेटर की मदद से ऑक्सीजन-वायु के जरूरत के हिसाब से बहाव को मनचाही गति से रोगी तक पहुंचाया जा सकता है.

पढ़ेंः कोवैक्सीन टीके के परीक्षण के लिए एम्स में बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू

बिजली गुल होने की स्थिति में इसमें अतिरिक्त बैटरी की व्यवस्था भी की गई है.

इसके अलावा ISRO ने आईसीयू (ICU) वेंटीलेटर 'वायु' (Ventilation assist Unit - VaU) बनाया है जो श्वसन समस्या (respiratory problem) से पीड़ित रोगियों के लिए सहायक साबित होगा.

गैस चालित वेंटीलेटर 'स्वस्त' (Space Ventilator Aided System for Trauma Assistance- SVASTA) आपात इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है.

इन तीनों प्रकार के वेंटिलेटर के नमूने तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre- VSSC) में विकसित किए गए हैं.

ISRO ने कहा कि उसका इरादा है कि तीनों वेंटिलेटर की प्रौद्योगिकी को पीएसयू/उद्योग/स्टार्ट अप आदि को स्थानांतरित किया जाए.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Institute-ISRO) ने तीन प्रकार के वेंटिलेटर विकसित किए हैं. इसके क्लीनिकल उपयोग (clinical use) के लिए उसने उद्योग को इसकी प्रौद्योगिकी (Technology) स्थानांतरित करने की पेशकश की है. ISRO की यह पेशकश ऐसे समय में आई है जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर (second wave of corona virus) से जूझ रहा है.

कम लागत में बने पोर्टेबल (जिन्हें कहीं भी सुगमता से लाया- ले जाया जा सकता है) वेंटिलेटर 'प्राण' (Programmable Respiratory Assistance for the Needy Aid- PRANA) का आधार एएमबीयू बैग (कृत्रिम तरीके से श्वसन देने संबंधी इकाई) को स्वचालित दाब में रखना है.

एजेंसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्रणाली में अत्याधुनिक नियंत्रण प्रणाली (control system) है, जिसमें वायु दबाव संवेदक (airway pressure sensor), फ्लो संवेदक (flow sensor), ऑक्सीजन संवेदक (oxygen sensor) आदि की व्यवस्था भी है.

इसमें विशेषज्ञ वेंटिलेशन के प्रकार को चुन सकते हैं और टच स्क्रीन पैनल (Touch screen Panel) की मदद से मापदंड तय कर सकते हैं. इन वेंटिलेटर की मदद से ऑक्सीजन-वायु के जरूरत के हिसाब से बहाव को मनचाही गति से रोगी तक पहुंचाया जा सकता है.

पढ़ेंः कोवैक्सीन टीके के परीक्षण के लिए एम्स में बच्चों की स्क्रीनिंग शुरू

बिजली गुल होने की स्थिति में इसमें अतिरिक्त बैटरी की व्यवस्था भी की गई है.

इसके अलावा ISRO ने आईसीयू (ICU) वेंटीलेटर 'वायु' (Ventilation assist Unit - VaU) बनाया है जो श्वसन समस्या (respiratory problem) से पीड़ित रोगियों के लिए सहायक साबित होगा.

गैस चालित वेंटीलेटर 'स्वस्त' (Space Ventilator Aided System for Trauma Assistance- SVASTA) आपात इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है.

इन तीनों प्रकार के वेंटिलेटर के नमूने तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre- VSSC) में विकसित किए गए हैं.

ISRO ने कहा कि उसका इरादा है कि तीनों वेंटिलेटर की प्रौद्योगिकी को पीएसयू/उद्योग/स्टार्ट अप आदि को स्थानांतरित किया जाए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.