सैन फ्रांसिस्को: मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, अब फीड में वीडियो के लिए ऑटोमेटिक कैप्शन पेश करने जा रहा है. इस फीचर को कंटेट क्रिएटर्स द्वारा भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोमेटिक कैप्शन शुरू में केवल चुनिंदा भाषाओं में उपलब्ध होंगे, लेकिन इंस्टाग्राम द्वारा इसे अधिक भाषाओं और देशों में विस्तारित करने की उम्मीद है.
हालांकि, कैप्शन के पीछे का एआई(Artificial Intelligence) दोषरहित तो नहीं होगा लेकिन समय के साथ इसकी गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया की ऑटोमेटिक कैप्शन की मदद से बधिर और कम सुनने वाले यूजर्स के पास वीडियो के लिए और अधिक विकल्प मौजूद होंगे. वहीं अब कंटेट क्रिएटर्स को खुद से कैप्शन जोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके साथ ही, इससे उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो वीडियो को आवाज बंद कर के देखना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें-जनवरी माह में व्हाट्सएप ने भारत में 18 लाख से अधिक अकाउंट्स पर लगाया बैन
इसके अतिरक्त, अब यूजर्स को वीडियो में कही जाने वाली बात को समझने के लिए वॉल्यूम नहीं बढ़ाना पड़ेगा. साथ ही, इंस्टाग्राम ने कहा कि वह अब आईजीटीवी के ऐप का सपोर्ट न करते हुए सभी वीडियो को मुख्य इंस्टाग्राम ऐप पर रखने पर ध्यान केंद्रित करेगा. इंस्टाग्राम ने यह भी कहा कि वह रील बनाकर कम्युनिटी का मनोरंजन करने वाले क्रिएटर्स के लिए कमाई के और तरीके तलाश रहा है. अब इंस्टाग्राम बोनस के अलावा, साल के अंत में एक नए विज्ञापन अनुभव का परीक्षण शुरू करेगा, जो क्रिएटर्स को उनकी रीलों पर प्रदर्शित विज्ञापनों से आय अर्जित करने की अनुमति देगा.
(आईएएनएस)