सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने अपने सर्च इंजन पर एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके माध्यम से लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के ऑथराइज्ड लोकेशन की जानकारी मिलेगी. गूगल ने एक बयान में यह भी कहा कि जैसा ही अन्य स्वास्थ्य अधिकारी टीकों को ऑथराइज्ड करना शुरू करेगें, हम इस नई सुविधा को और अधिक देशों में जारी करना शुरू कर देंगे.
ब्रिटिश रेगुलेटरो ने दो दिसंबर को फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दे दी थी. देश को आठ लाख खुराक मिली है, जिससे चार लाख लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है. पहला शॉट 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दिया जाएगा. इसमें वह लोग शामिल होंगे जो या तो अस्पताल में भर्ती हैं या पहले से ही नर्सिंग होम वर्कर और टीकाकरण स्टाफ के साथ आउट पेशेंट नियुक्ति करा रखी है.
मार्च में लॉन्च किए गए कोविड-19 सूचना पैनल को यूट्यूब पर 400 बिलियन बार देखा गया. इससे वे आधिकारिक जानकारी का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गए हैं. ये पैनल यूट्यूब मेनपेज और वीडियो पर दिखाई देगा. साथ ही कोविड-19 महामारी के बारे में सर्च परिणामों में दिखाया गया हैं.
गूगल ने कहा, 'पैनल का अपडेट, लोगों को वैक्सीन की जानकारी के लिए, सीधे वैश्विक और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से जोड़ेंगे.'
कंपनी ने अपने वैश्विक अभियान की सहायता के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को ऐड ग्रांट्स में अतिरिक्त $15 मिलियन देने की घोषणा की है.
गूगल ने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से हमने कोविड-19 के बारे में महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवाओं को चलाने के लिए दुनिया भर की 100 से अधिक सरकारी एजेंसियों की मदद के लिए ऐड ग्रांट्स में $250 मिलियन दिए हैं.
अप्रैल में, टेक दिग्गज ने कोविड-19 से जुड़े तथ्य-जांच की पहल का समर्थन करने के लिए $6.5 मिलियन दिए, जिसने दुनिया भर के लगभग 10 हजार पत्रकारों को प्रशिक्षण दिया गया है.
पढ़ेंः अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल की पुण्यतिथि पर जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
गूगल न्यूज इनिशिएटिव कोविड-19 वैक्सीन मीडिया हब को बनाने के लिए फंड और नए फेक्ट-जांच रिसर्च का समर्थन करता है. इसके लिए अतिरिक्त 1.5 मिलियन डॉलर दे रहा है.