नई दिल्ली : नासा ने अपने पर्सीवरेंस रोवर को मंगल ग्रह के इक्वे टर जजेरो के पास गहरे क्रेटर में सफलतापूर्वक लैंड कराके इतिहास रच दिया है. इस शानदार सफलता का जश्न मनाने के लिए गूगल ने अपने पेज पर वर्चुअल तौर पर आतिशबाजी की है.
जैसे ही आप पर्सीवरेंस शब्द गूगल पर खोजेंगे और जब आप इसका पेज देखेंगे तो आप इस पेज पर आतिशबाजी होते देखेंगे. इसे लेकर गूगल ने ट्वीट किया कि अच्छी चीजें उन लोगों के साथ होती हैं, जिनमें दृढ़ता होती है. नासा और नासा पर्सीवरेंस को सफल लैंडिंग की बधाई.
-
Good things come to those who persevere. Congrats @NASA and @NASAPersevere on a successful landing! https://t.co/41kTmqEljC 🎆 pic.twitter.com/iRZnKRfAdB
— Google (@Google) February 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Good things come to those who persevere. Congrats @NASA and @NASAPersevere on a successful landing! https://t.co/41kTmqEljC 🎆 pic.twitter.com/iRZnKRfAdB
— Google (@Google) February 19, 2021Good things come to those who persevere. Congrats @NASA and @NASAPersevere on a successful landing! https://t.co/41kTmqEljC 🎆 pic.twitter.com/iRZnKRfAdB
— Google (@Google) February 19, 2021
उधर रोवर के मंगल की सतह को छूने की पुष्टि होते ही कैलीफोर्निया में नासा के मिशन कंट्रोल के इंजीनियर खुशी से झूम उठे. अब अगले 2 सालों में यह छह पहियों वाला रोवर स्थानीय चट्टानों की ड्रिलिंग कर अतीत में यहां रहे जीवन के सबूत तलाशने का काम करेगा.
माना जाता है कि अरबों साल पहले जजेरो में एक विशाल झील थी और जाहिर है जहां पानी है, वहां जीवन भी होगा.
बता दें कि भारतीय अमेरिकी स्वाति मोहन ने इस रोवर की सफल लैंडिंग का वर्चुअल तौर पर नेतृत्व किया था.
पढे़ंः- जानिए कौन हैं, नासा की इंजीनियर डॉ स्वाति मोहन, जिन्होंने निभाई बड़ी भूमिका
(इनपुट-आईएएनएस)