नई दिल्ली : गूगल के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया में स्टेडिया प्रो के एक हिस्से के रूप में इसके कलेक्शन में पांच पए गेम शामिल किए गए हैं. 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल हैं, जिन्हें स्टेडिया प्रो के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
ईएल हिजो को भी उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है, हालांकि इसे पहले शामिल किए जाने की बात नहीं की गई है. इस बीच, जोतून एंड लारा क्रॉफ्ट : टेम्पल ऑफ ओसिरिस की घोषणा को रद्द कर दिया गया.
फिगमेंट की कीमत 19.99 डॉलर यानी 1470.68 रुपये है, हालांकि इस पर अभी डिसकांउट है, जिसके चलते इसकी कीमत 11.99 डॉलर यानी 882.12 रुपये है. इस श्रेणी में एफ1 2020 की कीमत सबसे अधिक यानि कि 59.99 डॉलर है, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 4413.52 बैठती है. हालांकि यह अभी 29.99 डॉलर या 2206.39 रुपये में उपलब्ध है.
इनके अलावा, ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स और हॉटलाइन मियामी की कीमत क्रमश: 39.99 डॉलर (2942.10 रुपये) और 9.99 डॉलर (734.97 रुपये) है.
इस वक्त स्टेडिया प्रो के सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में 30 से अधिक गेम्स उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत करीब-करीब 740 रुपये है.
गूगल ने एलान किया है कि इसके स्टेडिया क्लाउड गेम स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए करीब-करीब 400 नए गेम शामिल होने वाले हैं. मोबाइल सिरप को हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में स्टेडिया गेम्स के निदेशक जैक बसर ने कहा कि इनमें से अधिकतर गेम साल 2021 या इसके बाद शामिल किए जाएंगे.
इनपुट-आईएएनएस