ETV Bharat / science-and-technology

अगले साल चार स्टेडिया प्रो गेम्स शामिल करने जा रहा है गूगल - Stadia Pro

गूगल, स्टेडिया प्रो में चार नए गेम्स शामिल करने जा रहा है. इन गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल है. ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स की कीमत 2942.10 रुपये और हॉटलाइन मियामी की कीमत 734.97 रुपये होगी.इस वक्त स्टेडिया प्रो के सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में 30 से अधिक गेम्स उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत करीब-करीब 740 रुपये है.

google,  Stadia Pro
अगले साल चार स्टेडिया प्रो गेम्स शामिल करने जा रहा है गूगल
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 9:00 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : गूगल के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया में अगले साल जनवरी में, स्टेडिया प्रो में चार नए गेम्स शामिल किए जाएंगे. 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल होंगे.

फिगमेंट की कीमत 19.99 डॉलर यानि कि 1470.68 रुपये है, हालांकि इस पर अभी डिसकांउट है, जिसके चलते इसकी कीमत 11.99 डॉलर यानि कि 882.12 रुपये है.

इस श्रेणी में एफ1 2020 की कीमत सबसे अधिक यानि कि 59.99 डॉलर है, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 4413.52 बैठती है. हालांकि यह अभी 29.99 डॉलर या 2206.39 रुपये में उपलब्ध है.

इनके अलावा, ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स और हॉटलाइन मियामी की कीमत क्रमश: 39.99 डॉलर (2942.10 रुपये) और 9.99 डॉलर (734.97 रुपये) है.इस वक्त स्टेडिया प्रो के सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में 30 से अधिक गेम्स उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत करीब-करीब 740 रुपये है.

पढे़ंः भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का समापन, बिग बी ने किया संबोधित

सैन फ्रांसिस्को : गूगल के गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्टेडिया में अगले साल जनवरी में, स्टेडिया प्रो में चार नए गेम्स शामिल किए जाएंगे. 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन गेम्स में ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स, फिगमेंट, एफ1 2020 और हॉटलाइन मियामी शामिल होंगे.

फिगमेंट की कीमत 19.99 डॉलर यानि कि 1470.68 रुपये है, हालांकि इस पर अभी डिसकांउट है, जिसके चलते इसकी कीमत 11.99 डॉलर यानि कि 882.12 रुपये है.

इस श्रेणी में एफ1 2020 की कीमत सबसे अधिक यानि कि 59.99 डॉलर है, जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 4413.52 बैठती है. हालांकि यह अभी 29.99 डॉलर या 2206.39 रुपये में उपलब्ध है.

इनके अलावा, ऐरी एंड सीक्रेट ऑफ सीजन्स और हॉटलाइन मियामी की कीमत क्रमश: 39.99 डॉलर (2942.10 रुपये) और 9.99 डॉलर (734.97 रुपये) है.इस वक्त स्टेडिया प्रो के सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में 30 से अधिक गेम्स उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत करीब-करीब 740 रुपये है.

पढे़ंः भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव का समापन, बिग बी ने किया संबोधित

Last Updated : Feb 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.