नई दिल्ली: गैलेक्सी एस21 सीरीज की कीमत, सैमसंग के पहले लॉन्च हुए फ्लैगशिप 5 जी स्मार्टफोन सीरीज जैसे गैलेक्सी एस10 आदि से कम हो सकती है. दक्षिण कोरिया के ईटी न्यूज के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 की कीमत 916 डॉलर (67086.92 रुपये), गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत 1,025 डॉलर (75069.98 रुपये) और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की कीमत 1,329 डॉलर (97334.63 रुपये) बताई गई है.
इसके मुकाबले, कंपनी के पहले के मॉडलों गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा को अधिक कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
लॉन्च होने के वक्त इन मॉडलों की कीमत दक्षिण कोरियाई मार्केट में क्रमश: 1,248,000 वॉन (1,148 डॉलर), 1,353,000 वॉन (1,240 डॉलर) और 1,595,000 वॉन (1459 डॉलर) थी.
गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट के बाद गैलेक्सी एस21 के मॉडलों को 21 जनवरी तक यहां के बाजारों में रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्वेशन करने वाले ग्राहक 22 से 28 जनवरी के बीच एस21 के मॉडलों के लिए अपना ऑर्डर दे सकेंगे. इसकी बिक्री दक्षिण कोरिया में 29 जनवरी से आखिर में शुरू होगी.
गैलेक्सी S21 सीरीज को और अधिक किफायती मूल्य पर लॉन्च करने के लिए, सैमसंग ने कथित तौर पर अपने रिटेल बॉक्स से चार्जर हटा दिया और S21 और S21 प्लस मॉडल्स में फुल एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ फ्लैट स्क्रीन होगा.
पढे़ेंः सैमसंग अगले हफ्ते लॉन्च करेगी गैलेक्सी एस21 स्मार्टफोन
हालांकि, हाई एंड S21 अल्ट्रा कथित रूप से एक विस्तृत क्वाड एचडी प्सल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा और एस-पेन स्टाइलस का समर्थन करेगा.
(इनपुट-आईएएनएस)