हैदराबादः वनप्लस इंडिया ने भारत में, वनप्लस बड्स जेड इयरफोन की लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है. इन इयरबड्स का रंग, 2 रंगों पर्पल और मिंट को मिलाकर बनाया गया है. वनप्लस बड्स जेड में सिलिकॉन इयर टिप्स के 3 साइजेज है. नतीजतन, यह इयरबड्स आपको पहनने में बहुत आरामदायक लगेंगे. इतना ही नहीं, जब आप इन्हें कान में लगा लेते हैं तो इनके हिलने डुलने का डर नहीं होता.
-
The wait is finally over.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We are bringing you the OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition.
Great music comes with stunning looks.#OnePlusBudsZ pic.twitter.com/oYsotntEiM
">The wait is finally over.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 25, 2021
We are bringing you the OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition.
Great music comes with stunning looks.#OnePlusBudsZ pic.twitter.com/oYsotntEiMThe wait is finally over.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 25, 2021
We are bringing you the OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition.
Great music comes with stunning looks.#OnePlusBudsZ pic.twitter.com/oYsotntEiM
- वनप्लस बड्स जेड स्टीवन हैरिंगटन एडिशन में, आपको स्टीवन हैरिंगटन द्वारा सिग्नेचर की हुई एक ग्राफिटी(चित्र) मिलेगी. इस ग्राफिटी के साथ-साथ आपको खबूसूरत कैरीकैचर्स (वयंग्य चित्र) आकर्षक डिजाइन्स में मिलेंगे.
- इन इयरबड्स के 3D स्टीरियो में डॉल्बी एट्मॉस तकनीक है. इस तकनीक के कारण आपको एकदम बेहतरीन साउंड(ध्वनि) मिलेगा.
- हर एक इयरबड की बैटरी की क्षमता 40एमएएच है. चार्जिंग केस की बैटरी की क्षमता 450एमएएच है.
- एक तरफ इन इयरबड्स से 20 घंटो का प्लेबैक टाइम मिलता है, वहीं दूसरी तरफ, 10 मिनट के चार्ज पर इन इयरबड्स में 3 घंटो का ऑडियो मिलता है.
- यह ब्लूटूथ 5 को सपोर्ट करता है.
- वातावरण के फालतू साउंड को हटा कर, यह अच्छा साउंड देता है. इससे इन इयरबड्स से सुनने का मजा दुगना हो जाएगा.
- मूवी देखते हुए या म्यूजिक सुनते हुए भी, आप क्विक पेयर से इन इयरबड्स से कनेक्टेड रह सकते हैं.
- इन इयरबड्स से आपके गेम खेलने का अनुभव भी अच्छा होगा.
- इन इयरबड्स की वायरलेस रेंज 10 मीटर तक है.
- इन इयरबड्स से आप गूगल असिस्टेंट का भी उपयोग कर सकते हैं.
- हेमेलोडी ऐप(HeyMelody app) से आप इन इयरबड्स को जोड़ सकते हैं.
आप अपने पसंदीदा म्यूजिक को प्ले या पॉज (रोकिए) कर सकते हैं सिर्फ टैप करके. इतना ही नहीं, टैप करने से आप अपनी कॉल को भी सुन सकते हैं और जवाब दे सकते हैं.
जौगिंग और एक्सरसाइज करते वक्त पसीने और पानी से यह इयरबड्स खराब नहीं होते हैं. ऐसा इसलिए है की यह इयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं.
हैरिंगटन के मुताबिक, यह इयरबड्स ना केवल मजेदार, लेटेस्ट और कुछ हटके डिजाइन में हैं, बल्कि यह साउंड और कम्यूनिकेशन की एक अनूठी कहानी भी बयां करते हैं. कुल मिलाकर, यह इयरबड्स ना केवल अच्छे दिखते हैं पर काम भी बढ़िया करते हैं.
पढे़ंः स्पेसएक्स राइडशेयर मिशन ने लॉन्च किए 143 सैटलाइट्स
(इनपुट-ऐजेंसीज)