ETV Bharat / science-and-technology

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ मोटो ई7 पावर, जानें फीचर्स

अगर आप 10,000 रुपये में स्मार्टफोन खोज रहें हैं, तो मोटो ई7 पावर को आप ट्राई कर सकते हैं. हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए, इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं; 6.5 इंच का एचडी+मैक्सविजन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो जी25 चिपसेट, डुअल-कैमरा सेटअप जिसमें 13MP का प्राइमरी शूटर है, 5000एमएएच की बैटरी, आदि. यह स्मार्टफोन 26 फरवरी, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

मोटोरोला, Moto E7 power features
भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ मोटो ई7 पावर, जानें फीचर्स
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: हाल ही में, मोटोरोला ने भारत में अपनी ई-सीरीज के एक नए स्मार्टफोन मोटो ई7 पावर को लॉन्च किया. इसके 2GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है.

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ मोटो ई7 पावर, जानें फीचर्स. सौजन्यः मोटोरोला इंडिया

मोटो ई7 पावर भारतीय बाजार में पेश किए जाने वाला, मोटोरोला का सबसे सस्ता फोन है. इसे आप 26 फरवरी, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर खरीद पाएंगें.

कंपनी ने कहा, पावर और प्रदर्शन हमेशा एक बेहतरीन मैच रहे हैं. नए मोटो ई7 पावर के साथ, हम दोनों ही फीचर्स को पहले से कहीं अधिक आसान बना रहे हैं. यह डिवाइस अच्छे बैटरी जीवन और अविश्वसनीय प्रदर्शन से यूजर्स को स्मार्टफोन के इस्तेमाल का बढ़िया अनुभव देता है.

मोटोरोला, Moto E7 power features
मोटो ई7 पावर के फीचर्स
मोटोरोला, Moto E7 power features
मोटो ई7 पावर के फीचर्स
मोटोरोला, Moto E7 power features
मोटो ई7 पावर के फीचर्स
मोटोरोला, Moto E7 power features
मोटो ई7 पावर के फीचर्स

मोटो ई7 पावर के फीचर्सः-

  • मोटो ई7 पावर में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ मैक्सविजन वाॅटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले और 1600 x 720 पिक्सल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन है.
  • यह मीडियाटेक हेलियो G25 चिपसेट द्वारा संचालित है.
  • यह फोन 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.
  • मोटो ई7 पावर में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 13MP का प्राइमरी शूटर है. इसमें LED फ्लैश के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा भी है. फ्रंट में, एक एफ/2.2 एपर्चर के साथ 5MP शूटर है.
  • इस स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी माजूद है.
  • कनेक्टिविटी के लिए, मोटो ई7 पावर में 2x2 मीमो वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी है.
  • यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

इसे भी पढ़ेंः-नासा के रोवर ने मंगल की पहली रंगीन तस्वीर व एक सेल्फी भी भेजी

नई दिल्ली: हाल ही में, मोटोरोला ने भारत में अपनी ई-सीरीज के एक नए स्मार्टफोन मोटो ई7 पावर को लॉन्च किया. इसके 2GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है.

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ मोटो ई7 पावर, जानें फीचर्स. सौजन्यः मोटोरोला इंडिया

मोटो ई7 पावर भारतीय बाजार में पेश किए जाने वाला, मोटोरोला का सबसे सस्ता फोन है. इसे आप 26 फरवरी, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर खरीद पाएंगें.

कंपनी ने कहा, पावर और प्रदर्शन हमेशा एक बेहतरीन मैच रहे हैं. नए मोटो ई7 पावर के साथ, हम दोनों ही फीचर्स को पहले से कहीं अधिक आसान बना रहे हैं. यह डिवाइस अच्छे बैटरी जीवन और अविश्वसनीय प्रदर्शन से यूजर्स को स्मार्टफोन के इस्तेमाल का बढ़िया अनुभव देता है.

मोटोरोला, Moto E7 power features
मोटो ई7 पावर के फीचर्स
मोटोरोला, Moto E7 power features
मोटो ई7 पावर के फीचर्स
मोटोरोला, Moto E7 power features
मोटो ई7 पावर के फीचर्स
मोटोरोला, Moto E7 power features
मोटो ई7 पावर के फीचर्स

मोटो ई7 पावर के फीचर्सः-

  • मोटो ई7 पावर में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ मैक्सविजन वाॅटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले और 1600 x 720 पिक्सल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन है.
  • यह मीडियाटेक हेलियो G25 चिपसेट द्वारा संचालित है.
  • यह फोन 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.
  • मोटो ई7 पावर में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 13MP का प्राइमरी शूटर है. इसमें LED फ्लैश के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा भी है. फ्रंट में, एक एफ/2.2 एपर्चर के साथ 5MP शूटर है.
  • इस स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी माजूद है.
  • कनेक्टिविटी के लिए, मोटो ई7 पावर में 2x2 मीमो वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी है.
  • यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

इसे भी पढ़ेंः-नासा के रोवर ने मंगल की पहली रंगीन तस्वीर व एक सेल्फी भी भेजी

Last Updated : Feb 20, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.