नई दिल्ली: हाल ही में, मोटोरोला ने भारत में अपनी ई-सीरीज के एक नए स्मार्टफोन मोटो ई7 पावर को लॉन्च किया. इसके 2GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है.
मोटो ई7 पावर भारतीय बाजार में पेश किए जाने वाला, मोटोरोला का सबसे सस्ता फोन है. इसे आप 26 फरवरी, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर खरीद पाएंगें.
कंपनी ने कहा, पावर और प्रदर्शन हमेशा एक बेहतरीन मैच रहे हैं. नए मोटो ई7 पावर के साथ, हम दोनों ही फीचर्स को पहले से कहीं अधिक आसान बना रहे हैं. यह डिवाइस अच्छे बैटरी जीवन और अविश्वसनीय प्रदर्शन से यूजर्स को स्मार्टफोन के इस्तेमाल का बढ़िया अनुभव देता है.
मोटो ई7 पावर के फीचर्सः-
- मोटो ई7 पावर में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ मैक्सविजन वाॅटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले और 1600 x 720 पिक्सल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन है.
- यह मीडियाटेक हेलियो G25 चिपसेट द्वारा संचालित है.
- यह फोन 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.
- मोटो ई7 पावर में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 13MP का प्राइमरी शूटर है. इसमें LED फ्लैश के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा भी है. फ्रंट में, एक एफ/2.2 एपर्चर के साथ 5MP शूटर है.
- इस स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी माजूद है.
- कनेक्टिविटी के लिए, मोटो ई7 पावर में 2x2 मीमो वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी है.
- यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
इसे भी पढ़ेंः-नासा के रोवर ने मंगल की पहली रंगीन तस्वीर व एक सेल्फी भी भेजी