हैदराबाद : माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने कंपनी के मुख्यालय का नामकरण किया है. ट्विटर की बिल्डिंग पर लिखे नाम पर से 'W' को पैंट कराया है, जिसके बाद अब कंपनी का नाम 'टिटर' बताया जा रहा है. इससे पहले एलोन मस्क ने ट्विटर के लोगो में बदलाव लाया है. अब ट्विटर की 'नीली चिड़िया' को बदलकर उसकी जगह 'Doge' को जगह दी है. अब उनके मुख्यालय के नाम बदलने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. इस पर स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'ट्विटर' से 'W' पर पैंट लगाकर छिपाने की इस कोशिश को 'बैकग्राउंड कलर' कहकर बचाव किया है. लेकिन एलोन मस्क के इस कदम ने यूजर्स को भ्रमित कर दिया है. चर्चा यह है कि क्या अब ट्विटर का नाम आधिकारिक तौर पर टिटर कर दिया गया है.
एलोन मस्क का कहना है कि सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर मुख्यालय के लैंडलॉर्ड ने भवन का नाम कानूनी रूप से 'ट्विटर' ही रहेगा, जिसकी वजह से इसका नामकरण या इसमें से किसी अक्षर को हटाया नहीं जा सकता है. लेकिन एलोन मस्क ने इसका हल इस तरह निकाला. उन्होंने 'TWITTER' में से 'W' पर पैंट लगवा दिया और ट्विटर को टिटर दिखाने की कोशिश की है. ये बात उन्होंने ट्वीट कर कही है. ट्विटर के बदले नाम को लेकर सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल हो रही है. जहां कुछ यूजर्स ने इसे चौकाने वाली घटना बतायी तो वहीं, अन्य यूजर्स मस्क के ट्वीट को लेकर मजे ले रहे हैं. ट्विटर की तस्वीर पर सोशल मीडिया में कई प्रतिक्रियाएं और मीम्स की बाढ़ आ गई है.
पढ़ें : Twitter's logo changed: ट्विटर के लोगो से चिड़िया हुई फुर्र, डॉगी ने ली जगह
बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर का सालों पुराना लोगो बदल दिया है. ट्विटर के नीले रंग की चिड़िया की जगह डॉगी को रखा गया है. यह डॉगी डॉगक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी जैसा है. बताया जा रहा है कि इस लोगो को लेकर साल 2013 में मजाक उड़ाया गया था. अपने लोगो में बदलाव को लेकर मस्क ने एक मजेदार पोस्ट भी किया था, जिसमें एक डॉगी कार में बैठा है. उसके पास एक पुलिस अधिकारी है और वह उसके लाइसेंस को गौर से देख रहा है. इस पर डॉगी बता रहा है कि यह पुरानी फोटो है. खास बात यह है कि ट्विटर के मोबाइल एप्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह उल्लेख करना उचित है कि कुत्ते का फोटो क्रिप्टोकरेंसी शिबा इनु की डॉगक्वाइन ब्लॉकचेन की तरह है.
(एजेंसी-इनपुट)