ETV Bharat / science-and-technology

सबसे अमीर आदमी Elon Musk ने एक बार फिर ट्विटर पर निशाना साधा - ट्विटर बॉट

Tesla CEO Elon Musk ने प्रमुख Crypto exchange Binance के संस्थापक और सीईओ चांगपेंग झाओ के फर्जी ट्विटर अकाउंट के जवाबों के स्क्रीनशॉट साझा किए और ट्वीट में कहा, "और मेरी 90 फीसदी टिप्पणियां बॉट (90 percent comments are bots) हैं." elon musk criticise twitter bots spam messges .

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर निशाना साधा
elon musk says 90 percent of my comments are bots 90 percent comments are bots
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 1:08 PM IST

नई दिल्ली : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को फिर से ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ट्वीट पर 90 प्रतिशत टिप्पणियां वास्तव में बॉट या स्पैम जवाब हैं. एलन मस्क ने (Tesla CEO Elon Musk) प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज बिनेंस के संस्थापक और सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao, founder, CEO Binance) के फर्जी ट्विटर अकाउंट के जवाबों के स्क्रीनशॉट साझा किए और ट्वीट में कहा, "और मेरी 90 फीसदी टिप्पणियां बॉट हैं."

एक अनुयायी ने मस्क से पूछा, "क्या आपको लगता है कि जितने लाइक मिलते हैं, उनमें बॉट्स बनाम इंसानों का अनुपात 90 प्रतिशत है?" इस महीने की शुरुआत में पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agarwal) के नेतृत्व वाले मंच के बाद एक शीर्ष साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया कि 10 में से आठ ट्विटर खाते फर्जी हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनी एफ5 (Cybersecurity company F5) में ग्लोबल हेड ऑफ इंटेलिजेंस डैन वुड्स (Dan Woods) ने द ऑस्ट्रेलियन को बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक ट्विटर अकाउंट शायद बॉट हैं - यह एक बड़ा दावा है क्योंकि ट्विटर का कहना है कि उसके केवल 5 प्रतिशत उपयोगकर्ता बॉट या स्पैम हैं.

Indian on Twitter : इस समय ट्विटर का सबसे अधिक उपयोग करते हैं भारतीय यूजर

मस्क (SpaceX CEO Elon Musk) ने समाचार को टैग करने के साथ ट्वीट किया, "निश्चित रूप से 5 प्रतिशत से अधिक स्पैम या बॉट लगते हैं." मस्क ने 44 अरब के ट्विटर अधिग्रहण सौदे को समाप्त कर दिया है और मामला अब एक अमेरिकी अदालत में है. मस्क-ट्विटर मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. पूर्व सीआईए और एफबीआई साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ वुड्स के अनुसार, मस्क और ट्विटर दोनों ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बॉट समस्या को कम करके आंका है.--आईएएनएस

Twitter-Elon Deal : अरबपति एलन मस्क-ट्विटर अधिग्रहण मामले की सुनवाई का समय तय

नई दिल्ली : टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को फिर से ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ट्वीट पर 90 प्रतिशत टिप्पणियां वास्तव में बॉट या स्पैम जवाब हैं. एलन मस्क ने (Tesla CEO Elon Musk) प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज बिनेंस के संस्थापक और सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao, founder, CEO Binance) के फर्जी ट्विटर अकाउंट के जवाबों के स्क्रीनशॉट साझा किए और ट्वीट में कहा, "और मेरी 90 फीसदी टिप्पणियां बॉट हैं."

एक अनुयायी ने मस्क से पूछा, "क्या आपको लगता है कि जितने लाइक मिलते हैं, उनमें बॉट्स बनाम इंसानों का अनुपात 90 प्रतिशत है?" इस महीने की शुरुआत में पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agarwal) के नेतृत्व वाले मंच के बाद एक शीर्ष साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने दावा किया कि 10 में से आठ ट्विटर खाते फर्जी हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनी एफ5 (Cybersecurity company F5) में ग्लोबल हेड ऑफ इंटेलिजेंस डैन वुड्स (Dan Woods) ने द ऑस्ट्रेलियन को बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक ट्विटर अकाउंट शायद बॉट हैं - यह एक बड़ा दावा है क्योंकि ट्विटर का कहना है कि उसके केवल 5 प्रतिशत उपयोगकर्ता बॉट या स्पैम हैं.

Indian on Twitter : इस समय ट्विटर का सबसे अधिक उपयोग करते हैं भारतीय यूजर

मस्क (SpaceX CEO Elon Musk) ने समाचार को टैग करने के साथ ट्वीट किया, "निश्चित रूप से 5 प्रतिशत से अधिक स्पैम या बॉट लगते हैं." मस्क ने 44 अरब के ट्विटर अधिग्रहण सौदे को समाप्त कर दिया है और मामला अब एक अमेरिकी अदालत में है. मस्क-ट्विटर मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. पूर्व सीआईए और एफबीआई साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ वुड्स के अनुसार, मस्क और ट्विटर दोनों ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बॉट समस्या को कम करके आंका है.--आईएएनएस

Twitter-Elon Deal : अरबपति एलन मस्क-ट्विटर अधिग्रहण मामले की सुनवाई का समय तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.