ETV Bharat / science-and-technology

मुरादाबाद: खाई में पलटी डबल डेकर बस, 10 की हालत गंभीर

मुरादाबाद के मूंढापांडे थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद खाई में पलट गई. हादसे में 10 यात्रियों की हालत गंभीर है. दुर्घटना का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के दिए निर्देश दिए हैं.

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 12:37 PM IST

मुरादाबाद में खाई में पलटी डबल डेकर बस
मुरादाबाद में खाई में पलटी डबल डेकर बस

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मूंढापांडे थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सिहोरा बाजे के पास डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद खाई में पलट गई. हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर रामपुर और मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक घायलों में दस की हालत गंभीर है. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया है. एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को हाल जाना. मुरादाबाद में हुई इस दुर्घटना का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के दिए निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक, डबल डेकर बस मंगलवार रात सीतापुर से पानीपत जा रही थी. बताया कि बस में 130 यात्री सवार थे. सभी लोग सीतापुर से पानीपत मजदूरी करने जा रहे थे. बस रामपुर से निकलकर मूंढापांडे क्षेत्र में सिहोरा बाजे गांव के पास पहुंची थी, तभी अचानक बस किसी वाहन से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में जाकर खाई में पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

मूंढापांडे थाना प्रभारी नवाब सिंह ने बताया कि हादसे में बीस यात्री घायल हुए हैं. घायलों को एंबुलेंस के जरिये रामपुर और मुरादाबाद भेजा गया है. घायलों में 10 की हालत गंभीर है. मुरादाबाद के जिला अस्पताल में मोनू, अनिल, रामौतार, सौरभ, मनोज, पूजा, प्रतीक, शादाब, रूपरानी, संगीता, मालती व रामसेवक को भर्ती कराया गया है. घायलों का जिला अस्पताल में बेहतर उपचार कराया जा रहा है. वहीं, रामपुर के अस्पताल में 8 लोगों को भर्ती कराया गया है. फरार बस चालक की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: तेलंगाना : भाजपा नेता को कार में जिंदा जलाया

मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल यात्री मोनू, अनिल और रामदीन ने बताया कि हादसे से कुछ समय पहले ही ढाबे पर बस रोकी गई थी. यहां सभी ने खाना खाया था. यहां चालक बदला गया था. चालक ने ढाबे पर सुल्फा पिया था. इसके बाद उसने तेजी से बस चलानी शुरू कर दी थी. बस डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड में जाकर पलट गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मूंढापांडे थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सिहोरा बाजे के पास डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराने के बाद खाई में पलट गई. हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाल कर रामपुर और मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक घायलों में दस की हालत गंभीर है. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया है. एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को हाल जाना. मुरादाबाद में हुई इस दुर्घटना का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की यथासंभव सहायता करने के दिए निर्देश दिए हैं. सीएम ने घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

पुलिस के मुताबिक, डबल डेकर बस मंगलवार रात सीतापुर से पानीपत जा रही थी. बताया कि बस में 130 यात्री सवार थे. सभी लोग सीतापुर से पानीपत मजदूरी करने जा रहे थे. बस रामपुर से निकलकर मूंढापांडे क्षेत्र में सिहोरा बाजे गांव के पास पहुंची थी, तभी अचानक बस किसी वाहन से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में जाकर खाई में पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.

मूंढापांडे थाना प्रभारी नवाब सिंह ने बताया कि हादसे में बीस यात्री घायल हुए हैं. घायलों को एंबुलेंस के जरिये रामपुर और मुरादाबाद भेजा गया है. घायलों में 10 की हालत गंभीर है. मुरादाबाद के जिला अस्पताल में मोनू, अनिल, रामौतार, सौरभ, मनोज, पूजा, प्रतीक, शादाब, रूपरानी, संगीता, मालती व रामसेवक को भर्ती कराया गया है. घायलों का जिला अस्पताल में बेहतर उपचार कराया जा रहा है. वहीं, रामपुर के अस्पताल में 8 लोगों को भर्ती कराया गया है. फरार बस चालक की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: तेलंगाना : भाजपा नेता को कार में जिंदा जलाया

मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल यात्री मोनू, अनिल और रामदीन ने बताया कि हादसे से कुछ समय पहले ही ढाबे पर बस रोकी गई थी. यहां सभी ने खाना खाया था. यहां चालक बदला गया था. चालक ने ढाबे पर सुल्फा पिया था. इसके बाद उसने तेजी से बस चलानी शुरू कर दी थी. बस डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी साइड में जाकर पलट गई. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.