ETV Bharat / science-and-technology

Sandeep Indurkar : भारतपे ने संदीप इंदुरकर को बनाया मुख्य व्यवसाय अधिकारी

संदीप इंदुरकर फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे के नये सीईओ बनाये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Sandeep Indurkar
Sandeep Indurkar
author img

By

Published : May 18, 2023, 2:39 PM IST

नई दिल्ली : फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे ने गुरुवार को संदीप इंदुरकर को अपना मुख्य व्यवसाय अधिकारी - बैंकिंग और गठबंधन नियुक्त करने की घोषणा की. वह भारतस्वाइप, कंपनी के पीओएस व्यवसाय के साथ-साथ बाजारों में भारतपे स्पीकर के रोलआउट के लिए पी एंड एल का नेतृत्व करेंगे, साथ ही वह यूनिटी बैंक के साथ-साथ भारतपे के साझीदार एनबीएफसी का देखरेख भी करेंगे.

संदीप इंदुरकर ने एक बयान में कहा, मैं भारत स्वाइप और स्पीकर के लिए बाजार को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं. साथ ही, मैं वित्तीय सेवाओं के पारिस्थितिकी तंत्र में प्रासंगिक खिलाड़ियों के साथ सही साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हूं, जिसका उद्देश्य मर्चेंट व्यवसायों में एक बड़ा प्रभाव बनाना है.

उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त, मैं व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए अगली पीढ़ी के भुगतान और फिनटेक उत्पादों के निर्माण के लिए भारतपे में उत्पाद और प्रौद्योगिकी टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.

कंपनी ने कहा कि इंदुरकर भारतपे के सीएफओ और अंतरिम सीईओ नलिन नेगी को रिपोर्ट करेंगे और भारतपे में बैंकिंग से जुड़ी सभी साझेदारियों का नेतृत्व करेंगे.

नेगी ने एक बयान में कहा, मेरा मानना है कि संदीप की बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग और डिजिटल भुगतान जैसे नए युग के बैंकिंग उत्पादों की गहरी समझ हमारे विकास के अगले चरण में सहायक होगी, क्योंकि हम ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन व्यापारियों के लिए अत्याधुनिक भुगतान उत्पादों का निर्माण करते हैं. इंदुरकर ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ 18 साल से अधिक समय बिताया है, जहां उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एजेंडे की अगुवाई की.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-WhatsApp New Features : WhatsApp ने मैकओएस के लिए नया फीचर पेश किया

नई दिल्ली : फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे ने गुरुवार को संदीप इंदुरकर को अपना मुख्य व्यवसाय अधिकारी - बैंकिंग और गठबंधन नियुक्त करने की घोषणा की. वह भारतस्वाइप, कंपनी के पीओएस व्यवसाय के साथ-साथ बाजारों में भारतपे स्पीकर के रोलआउट के लिए पी एंड एल का नेतृत्व करेंगे, साथ ही वह यूनिटी बैंक के साथ-साथ भारतपे के साझीदार एनबीएफसी का देखरेख भी करेंगे.

संदीप इंदुरकर ने एक बयान में कहा, मैं भारत स्वाइप और स्पीकर के लिए बाजार को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं. साथ ही, मैं वित्तीय सेवाओं के पारिस्थितिकी तंत्र में प्रासंगिक खिलाड़ियों के साथ सही साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हूं, जिसका उद्देश्य मर्चेंट व्यवसायों में एक बड़ा प्रभाव बनाना है.

उन्होंने कहा, इसके अतिरिक्त, मैं व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए अगली पीढ़ी के भुगतान और फिनटेक उत्पादों के निर्माण के लिए भारतपे में उत्पाद और प्रौद्योगिकी टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.

कंपनी ने कहा कि इंदुरकर भारतपे के सीएफओ और अंतरिम सीईओ नलिन नेगी को रिपोर्ट करेंगे और भारतपे में बैंकिंग से जुड़ी सभी साझेदारियों का नेतृत्व करेंगे.

नेगी ने एक बयान में कहा, मेरा मानना है कि संदीप की बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग और डिजिटल भुगतान जैसे नए युग के बैंकिंग उत्पादों की गहरी समझ हमारे विकास के अगले चरण में सहायक होगी, क्योंकि हम ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन व्यापारियों के लिए अत्याधुनिक भुगतान उत्पादों का निर्माण करते हैं. इंदुरकर ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ 18 साल से अधिक समय बिताया है, जहां उन्होंने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एजेंडे की अगुवाई की.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-WhatsApp New Features : WhatsApp ने मैकओएस के लिए नया फीचर पेश किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.