ETV Bharat / science-and-technology

ChatGPT को टक्कर देगा Bharat GPT, आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर JIO ने शुरू की तैयारी

Telecom service provider Reliance Jio infocom के चेयरमैन आकाश अंबानी ने टेकफेस्ट को संबोधित करते हुए बड़ी जानकारी दी है. आकाश अंबानी ने कहा कि ChatGPT को टक्कर देने के लिए भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है BharatGPT प्रोग्राम. पढ़ें पूरी खबर...(jio, akash ambani, bharat gpt, ChatGPT, OS For Television, bharat gpt, IIT Bombay)

Telecom service provider Reliance Jio infocom
Reliance Jio infocom के चेयरमैन आकाश अंबानी
author img

By PTI

Published : Dec 28, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 1:53 PM IST

मुंबई : ChatGPT को टक्कर देने के लिए बिजनेस मैन आकाश अंबानी ने बड़ी जानकारी शेयर की. दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बंबई के साथ मिलकर BharatGPT प्रोग्राम लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा रिलायंस जियो टेलीविजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने के बारे में विस्तार से मंथन चल रहा है. टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम की दिशा में कंपनी पिछले कुछ समय से काम कर रही है.

आकाश अंबानी ने आईआईटी बंबई के सालाना कार्यक्रम टेकफेस्ट को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के लिए विकास का परिवेश तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है और ‘जियो 2.0’ की कांसेप्ट पर पहले से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि हम आईआईटी बंबई के साथ मिलकर BharatGPT कार्यक्रम लाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं. हालांकि अभी Generative AI एवं विशाल भाषाई मॉडलों के साथ शुरुआती काम ही हुआ है. अगला दशक इन एप्लिकेशन से ही परिभाषित होगा.

रिलायंस जियो के चेयरमैन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के हरेक क्षेत्र में बदलाव लेकर आएगी. एआई को सभी क्षेत्रों में लागू करने की दिशा में काम चल रहा है. अंबानी ने आगे कहा कि जियो मीडिया फिल्ड, वाणिज्य, कम्युनिकेशन के अलावा उपकरणों के क्षेत्र में भी नए प्रोडक्ट और सर्विसेज लेकर आएगी. इसमें टेलीविजन के लिए जियो का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लाने पर भी गंभीरता से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी 5जी निजी नेटवर्क की लॉन्च को लेकर भी काफी उत्साहित है. इसके तहत हर साईज की कंपनी को 5जी नेटवर्क मुहैया कराए जाएगा.

ये भी पढ़ें-

मुंबई : ChatGPT को टक्कर देने के लिए बिजनेस मैन आकाश अंबानी ने बड़ी जानकारी शेयर की. दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बंबई के साथ मिलकर BharatGPT प्रोग्राम लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा रिलायंस जियो टेलीविजन के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लाने के बारे में विस्तार से मंथन चल रहा है. टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम की दिशा में कंपनी पिछले कुछ समय से काम कर रही है.

आकाश अंबानी ने आईआईटी बंबई के सालाना कार्यक्रम टेकफेस्ट को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी के लिए विकास का परिवेश तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है और ‘जियो 2.0’ की कांसेप्ट पर पहले से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि हम आईआईटी बंबई के साथ मिलकर BharatGPT कार्यक्रम लाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं. हालांकि अभी Generative AI एवं विशाल भाषाई मॉडलों के साथ शुरुआती काम ही हुआ है. अगला दशक इन एप्लिकेशन से ही परिभाषित होगा.

रिलायंस जियो के चेयरमैन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के हरेक क्षेत्र में बदलाव लेकर आएगी. एआई को सभी क्षेत्रों में लागू करने की दिशा में काम चल रहा है. अंबानी ने आगे कहा कि जियो मीडिया फिल्ड, वाणिज्य, कम्युनिकेशन के अलावा उपकरणों के क्षेत्र में भी नए प्रोडक्ट और सर्विसेज लेकर आएगी. इसमें टेलीविजन के लिए जियो का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लाने पर भी गंभीरता से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी 5जी निजी नेटवर्क की लॉन्च को लेकर भी काफी उत्साहित है. इसके तहत हर साईज की कंपनी को 5जी नेटवर्क मुहैया कराए जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 28, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.