ETV Bharat / science-and-technology

Apple Watch Series के लिए लो-पावर मोड फीचर का अनावरण - new apple watch

Apple event 2022 में Apple Watch Series 8 launch के बीच, टेक दिग्गज ने एक नई लो-पावर मोड फीचर (low power mode feature) का अनावरण किया है, जिसके कुछ फीचर को बंद कर बैटरी लाइफ को दोगुना किया जा सकता है. always on display, workout autostart, heart health messages आदि जैसी कुछ फीचर्स को निष्क्रिय कर बैटरी लाइफ बचाता है.

Apple event 2022 Apple Watch Series 8 launch
एप्पल वॉच सीरीज
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 1:58 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल वॉच सीरीज 8 के लॉन्च (Apple Watch Series 8 launch) के बीच, टेक दिग्गज ने एक नई लो-पावर मोड फीचर (low power mode feature) का अनावरण किया है, जिसके कुछ फीचर को बंद कर बैटरी लाइफ को दोगुना किया जा सकता है. द वर्ज के अनुसार, नया फीचर लेटेस्ट डिवाइसों तक सीमित नहीं होगा, क्योंकि प्रस्तुति के दौरान, एप्पल ने कहा कि लो-पॉवर मोड 'सीरीज 4 और बाद में' वॉचओएस 9 (watchOS 9) के साथ आ रहा है, जिसे 12 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है.

लो-पावर मोड फॉल डिटेक्शन (low-power mode fall detection) और एक्टिविटी मॉनिटरिंग की कार्यक्षमता को बनाए रखते हुए हमेशा ऑन डिस्प्ले, वर्कआउट ऑटोस्टार्ट, हार्ट हेल्थ मैसेज (always on display, workout autostart, heart health messages) आदि जैसी कुछ फीचर्स को निष्क्रिय कर बैटरी लाइफ बचाता है. कंपनी ने यह नहीं बताया कि क्या यह मोड पुराने उपकरणों पर उतना ही प्रभावी होगा जितना कि यह दावा करता है कि यह सीरीज 8 और एप्पल वॉच अल्ट्रा पर होगा.

नई पेश की गई एप्पल वॉच सीरीज 8 और नई एप्पल वॉच एसई (Apple Watch SE), भारत में क्रमश: 45,900 रुपये और 29,900 रुपये से शुरू होगी. वॉचओएस 9, एप्पल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8 launch) और एप्पल वॉच एसई द्वारा संचालित अभी ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध हैं, उपलब्धता 16 सितंबर से शुरू होगी. एप्पल वॉच सीरीज 8 में एक बड़ा, हमेशा ऑन-रेटिना डिस्प्ले और एक मजबूत क्रैक-रेसिस्टेंट (Crack resistant crystal front) फ्रंट क्रिस्टल है.--आईएएनएस

एप्पल की मशहूर Fitness Plus ट्रेनर जोड़ी ब्राउन, गोजो ने कंपनी को कहा अलविदा

सैन फ्रांसिस्को : एप्पल वॉच सीरीज 8 के लॉन्च (Apple Watch Series 8 launch) के बीच, टेक दिग्गज ने एक नई लो-पावर मोड फीचर (low power mode feature) का अनावरण किया है, जिसके कुछ फीचर को बंद कर बैटरी लाइफ को दोगुना किया जा सकता है. द वर्ज के अनुसार, नया फीचर लेटेस्ट डिवाइसों तक सीमित नहीं होगा, क्योंकि प्रस्तुति के दौरान, एप्पल ने कहा कि लो-पॉवर मोड 'सीरीज 4 और बाद में' वॉचओएस 9 (watchOS 9) के साथ आ रहा है, जिसे 12 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है.

लो-पावर मोड फॉल डिटेक्शन (low-power mode fall detection) और एक्टिविटी मॉनिटरिंग की कार्यक्षमता को बनाए रखते हुए हमेशा ऑन डिस्प्ले, वर्कआउट ऑटोस्टार्ट, हार्ट हेल्थ मैसेज (always on display, workout autostart, heart health messages) आदि जैसी कुछ फीचर्स को निष्क्रिय कर बैटरी लाइफ बचाता है. कंपनी ने यह नहीं बताया कि क्या यह मोड पुराने उपकरणों पर उतना ही प्रभावी होगा जितना कि यह दावा करता है कि यह सीरीज 8 और एप्पल वॉच अल्ट्रा पर होगा.

नई पेश की गई एप्पल वॉच सीरीज 8 और नई एप्पल वॉच एसई (Apple Watch SE), भारत में क्रमश: 45,900 रुपये और 29,900 रुपये से शुरू होगी. वॉचओएस 9, एप्पल वॉच सीरीज 8 (Apple Watch Series 8 launch) और एप्पल वॉच एसई द्वारा संचालित अभी ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध हैं, उपलब्धता 16 सितंबर से शुरू होगी. एप्पल वॉच सीरीज 8 में एक बड़ा, हमेशा ऑन-रेटिना डिस्प्ले और एक मजबूत क्रैक-रेसिस्टेंट (Crack resistant crystal front) फ्रंट क्रिस्टल है.--आईएएनएस

एप्पल की मशहूर Fitness Plus ट्रेनर जोड़ी ब्राउन, गोजो ने कंपनी को कहा अलविदा

Last Updated : Sep 9, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.