ETV Bharat / science-and-technology

नए आईपैड एयर को बाजार में जल्द उतारेगा एप्पल, होंगे ये खास फीचर्स - नए आईपैड एयर के फीचर

एप्पल के उत्पाद के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि बाजार में जल्द ही एप्पल जल्द ही अपने नए जेनरेशन के आईपैड एयर और आइफोन एसई लॉन्च कर सकती है. इसमें ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा भी होगा. इसके अलावा एप्पल अपने आईपैड एयर में पहली बार ओलेड डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है.

new iPad Air
new ipad launch
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 2:17 PM IST

सैन फ्रांसिस्को. अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल अपने पांचवी जेनरेशन के आईपैड एयर जल्द ही बाजार में उतार सकती है. इसमें ए15 बायोनिक चिपसेट, सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा एवं सेल्यूलर मॉडल्स के लिए 5जी सपोर्ट उपलब्ध होगा. मैकर्यूमर्स के अनुसार, नए आईपैड के साथ तीसरे जेनरेशन के आइफोन एसई भी लांच किये जा सकते हैं.

नए आइपैड एयर का डिजाइन वर्तमान मॉडल जैसा ही होगा जो सिंगल लेंस रियर कैमरा के साध उपलब्ध होगा. एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने यह दावा किया है कि इस साल कि छमाही तक एप्पल अपने आईफोन्स में भी आईपैड एयर के ओलेड डिसप्ले के साथ पेश करेगा. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है की अगर 2022 में आईपैड एयर में ओलेड डिसप्ले इस्तेमाल करने के बावजूद एप्पल की मिनी डिसप्ले तकनीक उसके आइपैड प्रो के लिए एक्सक्लूसिव रहेगी. फिलहाल एप्पल ओलेड डिसप्ले का प्रयोग एप्पल वॉच एवं आईफोन्स मे करता है.

जबकि मैकबुक और आईपैड अब भी पुरानी एलसीडी तकनीक के साथ आ रहे हैं. 10.9 इंच आईपैड ओलेड डिसप्ले के साथ आने वाला पहला आईपैड होगा. ओलेड डिसप्ले से लैस अन्य डिवाइसेस में 12.9 इंच आईपैड प्रो और 16 इंच मैकबुक प्रो भी शामिल है.

पढ़ें : एप्पल सफारी 15 बग आपकी ब्राउजिंग गतिविधि, व्यक्तिगत डेटा को कर सकता है लीक

सैन फ्रांसिस्को. अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल अपने पांचवी जेनरेशन के आईपैड एयर जल्द ही बाजार में उतार सकती है. इसमें ए15 बायोनिक चिपसेट, सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा एवं सेल्यूलर मॉडल्स के लिए 5जी सपोर्ट उपलब्ध होगा. मैकर्यूमर्स के अनुसार, नए आईपैड के साथ तीसरे जेनरेशन के आइफोन एसई भी लांच किये जा सकते हैं.

नए आइपैड एयर का डिजाइन वर्तमान मॉडल जैसा ही होगा जो सिंगल लेंस रियर कैमरा के साध उपलब्ध होगा. एप्पल एनालिस्ट मिंग ची कुओ ने यह दावा किया है कि इस साल कि छमाही तक एप्पल अपने आईफोन्स में भी आईपैड एयर के ओलेड डिसप्ले के साथ पेश करेगा. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है की अगर 2022 में आईपैड एयर में ओलेड डिसप्ले इस्तेमाल करने के बावजूद एप्पल की मिनी डिसप्ले तकनीक उसके आइपैड प्रो के लिए एक्सक्लूसिव रहेगी. फिलहाल एप्पल ओलेड डिसप्ले का प्रयोग एप्पल वॉच एवं आईफोन्स मे करता है.

जबकि मैकबुक और आईपैड अब भी पुरानी एलसीडी तकनीक के साथ आ रहे हैं. 10.9 इंच आईपैड ओलेड डिसप्ले के साथ आने वाला पहला आईपैड होगा. ओलेड डिसप्ले से लैस अन्य डिवाइसेस में 12.9 इंच आईपैड प्रो और 16 इंच मैकबुक प्रो भी शामिल है.

पढ़ें : एप्पल सफारी 15 बग आपकी ब्राउजिंग गतिविधि, व्यक्तिगत डेटा को कर सकता है लीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.