सैन फ्रांसिस्को : टेक दिग्गज एप्पल (Tech giant Apple) के फिटनेस-केंद्रित वायरलेस ईयरबड्स (Apple's fitness-focused wireless earbuds) बीट्स फिट प्रो (Beats Fit Pro) को इस महीने के अंत में वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी है. इसकी प्री-बुकिंग 24 जनवरी से शुरू होगी.
बीट्स के एक ट्वीट के अनुसार (tweet from Beats), ईयरबड 28 जनवरी को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए जाएंगे.
बीट्स फिट प्रो एप्पल का नया बीट्स ईयरबड्स है, जिसमें फ्लेगजिबल विंगटिप्स (flexible wingtips) हैं जिससे यह कानों में ठीक तरह से फिट हो सकता है. इसमें चार्जिंग केस (a charging case), सिलिकॉन टिप्स (silicone tips), एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation), डायनेमिक हेड ट्रैकिंग (dynamic head tracking) के साथ spatial audio और Hey Siri सपोर्ट के लिए एक H1 चिप है.
200 डॉलर की कीमत वाले यह ईयरबड्स पिछले साल नवंबर में अमेरिका और दिसंबर में चीन में लॉन्च किए गए थे.
पढ़ें :- Apple Fitness Plus : 10 जनवरी को जुड़ेगा ऑडियो-आधारित रनिंग फीचर
Beats Fit Pro चार रंगों में उपलब्ध होगा- टोन पर्पल (tone purple), सेज ग्रे (sage gray), ह्वाइट और ब्लैक.