ETV Bharat / science-and-technology

Apple Device : चोरी के केस सुलझा रहा है एप्‍पल का ये गैजेट, पुलिस का मददगार साबित हुआ - apple AirTag solved stolen bike case Netherlands

नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में रहने वाली एक महिला की मदद Apple AirTag ने की है. मैक रिपोर्ट के मुताबिक स्पाल्टेमबर्ग जिम गई थी, उन्होंने बाइक को लॉक कर दिया था. लेकिन चाबी वहीं छोड़ दी और किसी ने बाइक चुरा ली.

Apple AirTag
एप्पल एयरटैग
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 11:10 AM IST

लंदन: एप्पल एयरटैग ने नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में रहने वाली एक महिला को उसकी चोरी हुई बाइक ढूंढने में मदद की है. नाइन टू फाइव मैक की रिपोर्ट के मुताबिक बीट्रिज़ स्पाल्टेमबर्ग जिम गई थी. उन्होंने अपनी बाइक बाहर छोड़ दी थी. उन्होंने बाइक को लॉक कर दिया था. लेकिन, चाबी वहीं छोड़ दी और किसी ने बाइक चुरा ली. स्पाल्टेमबर्ग के पति विलियम लेसेर्डा ने बताया कि वह जिम से लगभग एक घंटे बाद निकली तो बाइक गायब थी.

स्पाल्टेमबर्ग ने तुरंत फाइंड माई ऐप खोला. यह ऐप बाइक के रियल टाइम लोकेशन को पता करने में सक्षम था. दंपत्ति ने बाइक चोरी की जानकारी पुलिस को दी. लेसेर्डा ने बाइक के लोकेशन का पता होने का दावा किया और दो अधिकारी के साथ गए. जब सभी लेसेर्डा के बताए लोकेशन पर पहुंचे तो चोरी की बाइक मिली. इस लोकेशन की जानकारी फाइंड माई ऐप के जरिए मिली थी.

ये भी पढ़ें

Apple News : MR headset के लिए एप्पल ने नई रणनीति बनाई

चोर ने बाइक को लैंपपोस्ट से लॉक कर दिया था. दंपत्ति ने पुलिस को दिखाने के लिए प्रिसिजन फाइंडिंग फीचर का इस्तेमाल किया. लेसेर्डा ने बताया कि यह सब लगभग डेढ़ घंटे में हुआ. पुलिस अधिकारी ने मुझे बताया कि हम बहुत भाग्यशाली थे कि हमारे पास एयरटैग (बाइक पर) था. यहां बाइक चोरी आम है. एयरटैग अच्छी तरह से छिपा था, जिससे चोर को कुछ संदेह नहीं हुआ. पिछले महीने एयरटैग ने एक साइकिल खो जाने के बाद उसे ट्रैक करने में मदद की थी. जून में ट्रैकर ने 62,000 डॉलर से ज्यादा चुराने वाले चोर को पकड़ने में मदद की थी.

(आईएएनएस)

लंदन: एप्पल एयरटैग ने नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में रहने वाली एक महिला को उसकी चोरी हुई बाइक ढूंढने में मदद की है. नाइन टू फाइव मैक की रिपोर्ट के मुताबिक बीट्रिज़ स्पाल्टेमबर्ग जिम गई थी. उन्होंने अपनी बाइक बाहर छोड़ दी थी. उन्होंने बाइक को लॉक कर दिया था. लेकिन, चाबी वहीं छोड़ दी और किसी ने बाइक चुरा ली. स्पाल्टेमबर्ग के पति विलियम लेसेर्डा ने बताया कि वह जिम से लगभग एक घंटे बाद निकली तो बाइक गायब थी.

स्पाल्टेमबर्ग ने तुरंत फाइंड माई ऐप खोला. यह ऐप बाइक के रियल टाइम लोकेशन को पता करने में सक्षम था. दंपत्ति ने बाइक चोरी की जानकारी पुलिस को दी. लेसेर्डा ने बाइक के लोकेशन का पता होने का दावा किया और दो अधिकारी के साथ गए. जब सभी लेसेर्डा के बताए लोकेशन पर पहुंचे तो चोरी की बाइक मिली. इस लोकेशन की जानकारी फाइंड माई ऐप के जरिए मिली थी.

ये भी पढ़ें

Apple News : MR headset के लिए एप्पल ने नई रणनीति बनाई

चोर ने बाइक को लैंपपोस्ट से लॉक कर दिया था. दंपत्ति ने पुलिस को दिखाने के लिए प्रिसिजन फाइंडिंग फीचर का इस्तेमाल किया. लेसेर्डा ने बताया कि यह सब लगभग डेढ़ घंटे में हुआ. पुलिस अधिकारी ने मुझे बताया कि हम बहुत भाग्यशाली थे कि हमारे पास एयरटैग (बाइक पर) था. यहां बाइक चोरी आम है. एयरटैग अच्छी तरह से छिपा था, जिससे चोर को कुछ संदेह नहीं हुआ. पिछले महीने एयरटैग ने एक साइकिल खो जाने के बाद उसे ट्रैक करने में मदद की थी. जून में ट्रैकर ने 62,000 डॉलर से ज्यादा चुराने वाले चोर को पकड़ने में मदद की थी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.