ETV Bharat / science-and-technology

टेक्नो मोबाइल ने POVA 5 Pro 5G स्मार्टफोन बाजार में जल्द, जानिए फीचर्स व कीमत - ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड टेक्नो

POVA 5 Pro 5G Smart Phone : पोवा 5 प्रो 5जी स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में होगा. कंपनी की ओर से कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी सार्वजनिक की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Global Technology Brand Techno
टेक्नो मोबाइल
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 10:15 PM IST

नई दिल्ली : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड टेक्नो ने सोमवार को नए पोवा 5 प्रो 5जी स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान कर दिया है. स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया कि पोवा 5 प्रो 5G युवाओं की जरुरतों को ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है. यह स्मार्टफोन सपनों को हासिल करने की कोशिश करने वाले, भविष्य को डिजाइन करने वाले पेशेवरों और युवाओं के लिए बेहद खास है.

  • 🚀⚡ Pova 5 Pro 5G: The Turbocharged Marvel You've Been Waiting For! ⚡🚀

    🔋 Power up your day with a 68W Flash Charge that's faster than a lightning bolt! ⚡ 0 to 50% in just 15 mins? You bet!

    🤯 Get your multitasking game on with a whopping 16GB of RAM—8GB main and 8GB… pic.twitter.com/AQSjsrEMBv

    — POVA Mobile (@pova_mobile) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसमें 3 डी-टेक्सचर्ड डिज़ाइन के साथ प्रीमियम आर्क इंटरफ़ेस है. यह नोटिफिकेशन, कॉल और म्यूजिक के लिए बैक में आरजीबी लाइट गैमट से लैस है. डिवाइस में 68 वॉट अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर है. फोन सिर्फ 15 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज करने की क्षमता रखता है. टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि इस बार हमारा ध्यान भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतरीन प्रो-सीरीज उपलब्ध कराने पर है.

यह डिजाइन और परफॉर्मेंस काफी स्टाइलिश है. साथ ही यूजर्स को जो सबसे ज्यादा पसंद है, उसे भी पेश करेगा. युवाओं के बजट को देखते हुए काफी किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. पोवा 5 प्रो 5 जी मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट से लैस है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली : ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड टेक्नो ने सोमवार को नए पोवा 5 प्रो 5जी स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान कर दिया है. स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया कि पोवा 5 प्रो 5G युवाओं की जरुरतों को ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है. यह स्मार्टफोन सपनों को हासिल करने की कोशिश करने वाले, भविष्य को डिजाइन करने वाले पेशेवरों और युवाओं के लिए बेहद खास है.

  • 🚀⚡ Pova 5 Pro 5G: The Turbocharged Marvel You've Been Waiting For! ⚡🚀

    🔋 Power up your day with a 68W Flash Charge that's faster than a lightning bolt! ⚡ 0 to 50% in just 15 mins? You bet!

    🤯 Get your multitasking game on with a whopping 16GB of RAM—8GB main and 8GB… pic.twitter.com/AQSjsrEMBv

    — POVA Mobile (@pova_mobile) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसमें 3 डी-टेक्सचर्ड डिज़ाइन के साथ प्रीमियम आर्क इंटरफ़ेस है. यह नोटिफिकेशन, कॉल और म्यूजिक के लिए बैक में आरजीबी लाइट गैमट से लैस है. डिवाइस में 68 वॉट अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर है. फोन सिर्फ 15 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज करने की क्षमता रखता है. टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि इस बार हमारा ध्यान भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतरीन प्रो-सीरीज उपलब्ध कराने पर है.

यह डिजाइन और परफॉर्मेंस काफी स्टाइलिश है. साथ ही यूजर्स को जो सबसे ज्यादा पसंद है, उसे भी पेश करेगा. युवाओं के बजट को देखते हुए काफी किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है. पोवा 5 प्रो 5 जी मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट से लैस है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.