ETV Bharat / science-and-technology

एक्सबॉक्स कंसोल गेम्स में जल्द ही दिख सकता है विज्ञापन - एक्सबॉक्स कंसोल गेम्स में विज्ञापन

माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स गेम्स में विज्ञापन दिखाने पर विचार कर रही है. ये विज्ञापन गेम को बाधक नहीं बनेगी, बल्कि ये रेसिंग गेम में बिलबोर्ड पर दिखेंगे. माइक्रोसॉफ्ट प्रतिमाह 9.99 डॉलर पर एक्सबॉक्स गेम पास या पीसी गेम पास देती है.

Ads may soon appear on Xbox console games
एक्सबॉक्स कंसोल गेम्स में जल्द ही दिख सकता है विज्ञापन
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:11 AM IST

सैन फ्रासिंस्को: दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने 'फ्री टू प्ले' एक्सबॉक्स गेम्स में विज्ञापन दिखाने पर विचार कर रही है. इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ये विज्ञापन गेम को बाधित नहीं करेंगे, बल्कि ये रेसिंग गेम में बिलबोर्ड पर दिखेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट इस बात पर ध्यान दे रही है कि प्लयेर्स गेम्स में विज्ञापन से चिढ़ सकते हैं, इसी कारण वह अपने नए प्रोग्राम में कुछ चुनिंदा ब्रांड को ही जगह देने पर विचार कर रही है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इनसाइड को कहा कि माइक्रोसॉफ्ट प्लेयर्स और डेवलपर्स के अनुभवों को बेहतर बनाने के तरीके तलाश कर रही है, लेकिन अभी इस दिशा में बताने के लायक कोई प्रगति नहीं हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट बिंग सर्च इंजन और अन्य सेवायों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर एक्सबॉक्स गेम्स में लक्षित विज्ञापन नहीं दिखाएगी. हाल ही में कंपनी ने एक्सबॉक्स सीरीज और सीरीज एस कंसोल में महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए थे. वह इस साल एक्सबॉक्स गेम पास फैमिली प्लान भी लॉन्च करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें- हाइड्रोजन रिसाव के कारण नासा का परीक्षण विफल

रिपोर्ट के अनुसार, फैमिली प्लान लेने पर पांच खिलाड़ियों को एक्सबॉक्स गेम पास तक पहुंच दी जाएगी और यह अलग अकांउट की तुलना में किफायती होगी. माइक्रोसॉफ्ट प्रतिमाह 9.99 डॉलर पर एक्सबॉक्स गेम पास या पीसी गेम पास देती है.
(आईएएनएस)

सैन फ्रासिंस्को: दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने 'फ्री टू प्ले' एक्सबॉक्स गेम्स में विज्ञापन दिखाने पर विचार कर रही है. इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ये विज्ञापन गेम को बाधित नहीं करेंगे, बल्कि ये रेसिंग गेम में बिलबोर्ड पर दिखेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट इस बात पर ध्यान दे रही है कि प्लयेर्स गेम्स में विज्ञापन से चिढ़ सकते हैं, इसी कारण वह अपने नए प्रोग्राम में कुछ चुनिंदा ब्रांड को ही जगह देने पर विचार कर रही है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इनसाइड को कहा कि माइक्रोसॉफ्ट प्लेयर्स और डेवलपर्स के अनुभवों को बेहतर बनाने के तरीके तलाश कर रही है, लेकिन अभी इस दिशा में बताने के लायक कोई प्रगति नहीं हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट बिंग सर्च इंजन और अन्य सेवायों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर एक्सबॉक्स गेम्स में लक्षित विज्ञापन नहीं दिखाएगी. हाल ही में कंपनी ने एक्सबॉक्स सीरीज और सीरीज एस कंसोल में महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए थे. वह इस साल एक्सबॉक्स गेम पास फैमिली प्लान भी लॉन्च करने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़ें- हाइड्रोजन रिसाव के कारण नासा का परीक्षण विफल

रिपोर्ट के अनुसार, फैमिली प्लान लेने पर पांच खिलाड़ियों को एक्सबॉक्स गेम पास तक पहुंच दी जाएगी और यह अलग अकांउट की तुलना में किफायती होगी. माइक्रोसॉफ्ट प्रतिमाह 9.99 डॉलर पर एक्सबॉक्स गेम पास या पीसी गेम पास देती है.
(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.