नई दिल्ली: राजधानी में रफ्तार का कहर और टूटी सड़क के कारण लगातार सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से शासन प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. वहीं 10 सितंबर को महरौली इलाके में रात तकरीबन 10:00 बजे एक कार और स्कूटी में टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.
घटना CCTV में हुई कैद
बता दें कि 10 सितंबर को महरौली इलाके में रात तकरीबन 10:00 बजे एक इको कार ने ऑटो के पीछे खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. जिसके बाद स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.
बताया जा रहा है कि संजय नाम का स्कूटी सवार युवक अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान बंद कर अपने साथी के साथ घर जा रहा था. तभी पीछे से आ रही इको कार ने उसकी स्कूटी को जोर से टक्कर मारी. जिससे वह और उसका साथी दूर जा कर गिरे, जिसके कारण वह बुरी तरह घायल हो गए. हादसा होने के तुरंत बाद ही आसपास के लोगों ने इको कार को रोक लिया और ड्राइवर को भी पकड़ लिया.
दिल्ली पुलिस को दी जानकारी
वहीं गलियों में टूटी सड़क होने के कारण यहां पर गाड़ियों का निकलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में इतनी रफ्तार से यह गाड़ी निकली, जिसके चलते यह हादसा हुआ. वहींं इस हादसे में संजय की मौत हो गई. संजय अपने परिवार का पेट पालने वाला इकलौता आदमी था. अपने परिवार का खर्चा वह खुद ही चलाता था. संजय की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पूरे घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई, वहीं पुलिस ने मौके से ही आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
हादसे के बाद परिवार को सवेंदना देने पहुंची स्थानीय कांग्रेसी नेता पुष्पा सिंह ने एमसीडी और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि टूटी सड़के होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं.