नई दिल्ली: 18 नवंबर की रात को बुर्का पहने हुए महिला ने बंद पड़ी मोबाइल की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और जोर-जोर से गाली-गलौज कर अपने आप को शातिर बदमाश नासिर की बहन बता रही थी. इस महिला की करतूत को एक राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद इस महिला की फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो गई. जिसके बाद थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और महिला को गिरफ्तार कर लिया.
महिला फायरिंग करने के बाद अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गई. फायरिंग करने के बाद महिला जोर-जोर से अपने आप को शातिर बदमाश नासिर की बहन बता रही थी. दिल्ली के जाफराबाद इलाके में महिला द्वारा फायरिंग किए जाने की घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया.