नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: छोटे हाथी पर चोरी का सामान लेकर जा रहे दो शातिर चोरों को ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 3 थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अम्रपाली मॉल के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने छोटे हाथी पर लदे सामान की जांच की, तो करीब 1 कुंटल पाइप बरामद हुए. साथ ही इनके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान चाकू भी बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोपी किसन और दीपू कुमार के रूप में हुई है.
चोरी के माल के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के संबंध में थाना इकोटेक 3 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इनके द्वारा चोरी का माल अपने वाहन पर लादकर कहीं बेचने की फिराक में जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने के साथ ही इनके द्वारा कहां-कहां चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी की जा रही है.