नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बाद से बदमाश सार्वजनिक स्थानों पर लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. इसी कड़ी में उत्तम नगर पुलिस ने ऐसे ही एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और इसके पास से बटनदार चाकू बरामद भी किया गया.
कॉन्स्टेबल ने पीछा कर बदमाश को पकड़ा
डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसीपी बिजेंद्र सिंह की देख-रेख में कॉन्स्टेबल अमरचंद पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान जब वह हस्तसाल के सफेदा पार्क में पहुंचे तो कॉन्स्टेबल को देखकर एक युवक भागने लगा और पेड़ के पीछे छुप गया. इस पर कॉन्स्टेबल ने संदिग्ध युवक का पीछा कर उसे धर दबोचा.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम विशाल है और वह नशे की लत के कारण लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए पार्क में घूम रहा था. इसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.