नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के वेलकम कबूतर मार्केट के पास घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर कुछ दबंगों ने न केवल चाचा भतीजे की जमकर धुनाई की, बल्कि एक आरोपी ने तो झगड़े के दौरान एक शख्स का अंगूठा दांतों से बुरी तरह से चबाकर लहूलुहान कर दिया.
पीड़ित को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जीटीबी हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया. यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. पुलिस ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया जिसकी वजह से आरोपी अब भी पीड़ित पक्ष को धमका रहे हैं.
वेलकम कबूतर मार्केट
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला वेलकम कबूतर मार्केट का है जहां गली में ही रहने वाले लोग महज पार्किंग विवाद में एक दूसरे से भिड़ गए, बताया जाता है कि जींस फैक्ट्री में सिलाई का काम करने वाले अकबर अली ने अपनी बाइक एक घर के आगे खड़ी कर दी, बस इस बात पर आरोपियों ने बाइक हटाने को लेकर गाली गलौज की और उन पर जानलेवा हमला कर दिया, इतना ही नहीं बीच बचाव को आए उनके भतीजे के सिर पर वार करके उसे भी जख्मी कर दिया.
बताया जाता है कि झगड़े के दौरान एक आरोपी इतना आक्रामक हो गया कि उसने अकबर के हाथ का अंगूठा दांतों से काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. हालांकि पार्किंग विवाद के झगड़े की यह घटना 8 मार्च को हुई, लेकिन घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है, पीड़ित पक्ष ने हालांकि उसी समय पीसीआर को भी कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची, अब पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ वेलकम थाने में लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
आरोपियों से जान का खतरा
पीड़ित अकबर का आरोप है कि आरोपी पक्ष झगड़ालू और आपराधिक परिवर्त्ति के हैं जिसकी वजह से झगड़े के बाद से वह उन्हें धमकाते हुए घूम रहे हैं, घर से बाहर निकलने में भी आरोपियों से जान का खतरा बना हुआ है. पुलिस को दी गई शिकायत में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
सामने आया घटना का सीसीटीवी फुटेज
इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी पीड़ित पक्ष से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं और वह पीड़ितों के परिवारजनों को खुलेआम धमकाते घूम रहे हैं.
हैरत की बात ये है कि शिकायत के बावजूद वेलकम पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, फिलहाल पीड़ित परिवार किसी अनहोनी के डर से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अब देखना होगा कि आखिर कब तक पुलिस इन बाबत आरोपियों पर कार्रवाई करती है.