नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाये गए विशेष अभियान के क्रम में दो थानों की पुलिस ने दो युवकों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है.
थाना कासना पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ 1 अभियुक्त आकाश को थाना क्षेत्र के एशियन पेंट कंपनी के पास से गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने 1 तमंचा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं थाना बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र रखने वाला 1 अभियुक्त अंकित को चरन सिंह चौराहा से गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1 देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
अवैध असलहे के साथ दो अलग-अलग थानों में दो युवकों की गिरफ्तारी के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जिले में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बेहतर बनाए जाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगा. जो भी अपराधी या अपराधी प्रवृति के व्यक्ति या युवक क्षेत्र में घूमते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.