नई दिल्ली: रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन नंबर 02053 में यात्रा कर रहे दो यात्रियों पर अभद्रता और यात्रियों का चार्ट छीनने का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़ित कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला
रेलवे अधिकारी अनंत कुमार सिंह ने अपने-अपने उच्चाधिकारियों को लिखी शिकायत में कहा है कि वह अपने साथी कर्मचारियों के साथ ट्रेन नंबर 02053 में यात्रियों की जांच कर रहे थे. इस दौरान उन्हें दो अनधिकृत यात्री मिले, उनसे जब पूछताछ की तो उन्होंने यात्रियों का चार्ट छीन लिया और अभद्रता करने लगे. साथ ही उन्होंने मास्क भी नहीं पहन रखा था. इससे कोविड-19 काल में सफर कर रहे यात्रियों को खतरा था. वहीं आरोपी यात्रियों ने उनके साथ मारपीट भी की.
कानूनी कार्रवाई की मांग
रेलवे अधिकारी अनंत कुमार सिंह ने अपने उच्चाधिकारियों को लिखे शिकायत में ऐसे यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होने कहा कि इससे भविष्य में रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा पुख्ता होगी और यात्रियों का सफर सुरक्षित हो सकेगा.