ETV Bharat / jagte-raho

कुत्ते को लेकर हुए झगड़े और बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की पीट-पीटकर हत्या - Delhi news

बुराड़ी इलाके में एक कुत्ते को घुमाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया. जिसमें एक बुजुर्ग की डंडा और बैट मारकर हत्या कर दी गई. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Two neighbors dispute over moving a dog in Burari of Delhi
बुराड़ी
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी इलाके में एक कुत्ते को घुमाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया. जिसमें बीती रात एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. जिसको लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक परिवार के बीच बीती रात करीब 11 बजे कुत्ता को लेकर झगड़ा हुआ. जिसमें मृतक के दामाद और आरोपी झगड़ रहे थे.

बुराड़ी इलाके में एक कुत्ते को घुमाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया

तभी बीच बचाव करने के लिए आए 68 साल के बुजुर्ग कुलदीप कत्याल के सिर में आरोपियों ने डंडा और बैट मारा था. जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए थे, जिसके बाद घायल हालात में उन्हें पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें वहां से रेफर करके सफदरजंग अस्पताल की तरफ ले गए. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई.


छेड़खानी को लेकर भी चल रहा था झगड़ा

वहीं पीड़ित परिवार की तरफ से यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित परिवार की महिला से छेड़खानी भी करता था. इस बात को लेकर भी विवाद हुआ लेकिन जानकारी के मुताबिक एक बार भी पीड़ित परिवार ने पुलिस में महिला के साथ छेड़खानी की शिकायत नहीं की थी. इसी के चलते झगड़े की मुख्य वजह कुत्ते को लेकर ही बताई जा रही है. इस मामले में बुराड़ी थाना पुलिस जांच कर रही है, साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी के बुराड़ी इलाके में एक कुत्ते को घुमाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया. जिसमें बीती रात एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. जिसको लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक परिवार के बीच बीती रात करीब 11 बजे कुत्ता को लेकर झगड़ा हुआ. जिसमें मृतक के दामाद और आरोपी झगड़ रहे थे.

बुराड़ी इलाके में एक कुत्ते को घुमाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया

तभी बीच बचाव करने के लिए आए 68 साल के बुजुर्ग कुलदीप कत्याल के सिर में आरोपियों ने डंडा और बैट मारा था. जिसकी वजह से वह बेहोश हो गए थे, जिसके बाद घायल हालात में उन्हें पहले बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें वहां से रेफर करके सफदरजंग अस्पताल की तरफ ले गए. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई.


छेड़खानी को लेकर भी चल रहा था झगड़ा

वहीं पीड़ित परिवार की तरफ से यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित परिवार की महिला से छेड़खानी भी करता था. इस बात को लेकर भी विवाद हुआ लेकिन जानकारी के मुताबिक एक बार भी पीड़ित परिवार ने पुलिस में महिला के साथ छेड़खानी की शिकायत नहीं की थी. इसी के चलते झगड़े की मुख्य वजह कुत्ते को लेकर ही बताई जा रही है. इस मामले में बुराड़ी थाना पुलिस जांच कर रही है, साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.