नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. पुलिस का दावा है कि कुछ समय पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए इन दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार भी इन आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.
आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाया था
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्य ने बताया कि गत 9 जनवरी को जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में टेलरिंग की शॉप चलाने वाले एक शख्स को अज्ञात लोगों ने गोलियां मार दी थीं, जिसे डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक की पहचान अफजाल के रूप में हुई थी. इस बाबत पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही थी. क्योंकि वारदात को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अंजाम दिया था, जिसकी वजह से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी भजनपुरा ए वेंकटेश के नेतृत्व में SHO जाफराबाद राजीव भारद्वाज, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विनय यादव, इंस्पेक्टर ATO राजीव वत्स, एसआई देवेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल रजनीश, प्रदीप और कांस्टेबल अनुज आदी की टीम तफ्तीश में जुटी थी.
वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली और कई एंगल पर पुलिस टीम काम कर रही थी. गहन छानबीन के बाद यह बात सामने आई कि कुछ समय पहले मृतक अफजाल का किसी बात पर दो नाबालिगों से कहासुनी और धक्का मुक्की हुई थी. जिसके बाद दोनों के परिवार वालों ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया था. उसके बाद कई बार मृतक अफजाल और नाबालिगों के बीच बहसबाजी और कहासुनी हो चुकी है. उसी बात का बदला लेने के लिए दोनों आरोपियों ने एक अन्य के साथ मिलकर अफजाल पर उसकी दुकान के पास ही फायरिंग कर डाली, जिसमें उसकी मौत हो गई.
दोनों आरोपी जाफराबाद मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद दोनों नाबालिग आरोपियों को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली और बताया कि मृतक अफजाल उसे परेशान करता था. इसी बात से परेशान हो कर उन्होंने प्लानिंग करके इस वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि पकड़े गए दोनों नाबालिग स्कूल ड्रॉप आउट है और इनका कोई अपराधिक रिकार्ड भी नहीं है. पुलिस टीम ने इनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तमाल देशी पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद कर लिए हैं.