नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक गैंग के दो सदस्यों को पीसीआर टीम ने पकड़ा है. यह लोग कार में अवैध शराब लेकर जा रहे थे. शक होने पर पीसीआर की टीम ने पीछा कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी गाड़ी से 884 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए गए हैं. इस बाबत एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शक होने पर कार रोकने का इशारा किया
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार सुबह के समय पीसीआर वैन में तैनात हवलदार वीरेंद्र सिंह और सिपाही दयाराम रणहौला स्थित एक स्कूल के पास मौजूद थे. उसी दौरान उन्होंने एक एसेंट कार को संदिग्ध अवस्था में जाते हुए देखा. शक होने पर उन्होंने चालक को कार रोकने का इशारा किया लेकिन वह तेज रफ्तार से विकास नगर की तरह भागने लगा. पीसीआर वैन ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी और पास में मौजूद अन्य पीसीआर वैन की मदद से इसका पीछा किया.
नाले के पास पकड़े गए शराब तस्कर
दूसरी पीसीआर वैन में तैनात एएसआई प्रेमचंद और सिपाही शिवकुमार उसके पीछे लगे. इस गाड़ी को गंदे नाले के पास पकड़ने में पीसीआर की टीम कामयाब रही. चालक को उसके एक अन्य साथी सहित पीसीआर ने पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी में 884 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. पकड़े गए आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय बबलू और 21 वर्ष मोनू के रूप में की गई है. दोनों विकास नगर के रहने वाले हैं. पीसीआर ने इस बाबत कंट्रोल रूम को जानकारी दी जिसके बाद रणहौला पुलिस मौके पर पहुंची.
दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
इस बाबत एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर रणहौला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गाड़ी को जब्त करने के साथ ही बरामद की गई अवैध शराब भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने पीसीआर के जवान की किए गए इस बेहतरीन कार्य के लिए उनकी सराहना की है.