नई दिल्ली: राजधानी में पूर्वी जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गुटों में हुई झड़प देखते ही देखते खूनी खेल में तब्दील हो गई. सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर के शुरू हुई झड़प में दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले और आधा दर्जन लोग इस झड़प के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और पूछताछ कर मामले की जानकारी ली.
अवैध रेहड़ी-पटरी कब्जे को लेकर झड़प
यह दोनों गुट हाथों में लाठी-डंडे लेकर बड़ी बेरहमी से एक दूसरे पर वार कर रहे हैं. इन्हें यह कोई परवाह नहीं है कि लाठी और डंडा किसे कहां लग रहा है, यह बस एक दूसरे को मारने पर आमादा है. वहीं मौके पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनकर तमाशा देखती रही. कोई भी इस दरमियान इन्हें रोकने नहीं आया. क्योंकि दोनों ही पक्ष एक दूसरे की जान लेने पर आमादा थे. ऐसे में स्थानीय लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन बाद में एक स्थानीय निवासी ने थाना मंडावली पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मंडावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और अन्य लोगों से मामले की पूछताछ की.